कांग्रेस ने की बैठक,संगठन सृजन अभियान पर की गई चर्चा

गाज़ीपुर में कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक,संगठन सृजन अभियान पर चर्चा

गाजीपुर। कांग्रेस कार्यालय पर मंगलवार को संगठन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई है। इस बैठक में संगठन अभियान के तहत जिला और शहर कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश महासचिव देवेंद्र सिंह और प्रदेश सचिव फसाहत हुसैन बाबू उपस्थित हुए। बैठक में संगठन सृजन अभियान के तहत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। आगे की रणनीति तय की गई। जिसमें आगामी 9 मई को व्यापक पैमाने पर संविधान बचाओ सम्मेलन पर विस्तृत चर्चा हुई। मुख्य अतिथि देवेंद्र सिंह ने बताया कि हमारी पार्टी संगठन सृजन अभियान के तहत मजबूत संगठन बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। इस बैठक में हमलोगों ने आगामी 9 मई को होने वाले “संविधान बचाओ सम्मेलन” को सफल बनाने के लिए बैठक किए कांग्रेस पार्टी हमेशा से संविधान की रक्षा के लिए लड़ती रही है और इस सम्मेलन में हम अपने इस अभियान को और मजबूत बनाएंगे। सरकार के कारगुजारियों को जनता के समक्ष ले जाएंगे।
इस अवसर पर फसाहत हुसैन बाबू ने कहा कि “संविधान बचाओ सम्मेलन एक महत्वपूर्ण पहल है। जिसमें हम संविधान की रक्षा और इसके महत्व को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे। हमें उम्मीद है कि इस सम्मेलन में बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे। संविधान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त करेंगे। बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनील राम ने कहा हमारी पार्टी संविधान की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है इस सम्मेलन के माध्यम से हम अपने प्रयासों को और मजबूत बनाएंगे। शहर कांग्रेस अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा ने कहा संविधान बचाओ सम्मेलन में हम समाज के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा किए, सम्मेलन में संविधान के महत्व को जनता के सामने उजागर करेंगे।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व विधायकगण अमिताभ अनिल दुबे, एवं पशुपतिनाथ राय एवं एआईसीसी सदस्य रविकांत राय, पीसीसी सदस्य डॉ मार्कंडेय सिंह, जनक कुशवाहा, लाल साहब यादव, अजय कुमार श्रीवास्तव, ज्ञान प्रकाश सिंह, राघवेंद्र कुमार,चंद्रिका सिंह, राजीव सिंह, संन्टु ज़ैदी, हामिद अली, कुसुम तिवारी, जनार्दन राय, विद्याधर पांडे, हरिओम सिंह यादव, राम नगीना पांडे, सतीश उपाध्याय, गुड्डू कुमार, महबूब निशा, धर्मेंद्र कुमार, बृजेश कुमार, नसीम अख्तर, अयूब, दिव्यांशु पांडे, कमलेश्वर प्रसाद, सीताराम राय, वीरेंद्र राय, अखिलेश यादव, शबीहूल, मोहन चौहान, महेश राम, संजय गुप्ता, सुशील कुमार सिंह, पारसनाथ उपाध्याय, शमशाद, आलम, अब्दुल रफी जिया, अमित कुमार राय, आशुतोष सिंह, सद्दाम खान, फैजान अख्तर, देवेंद्र कुमार सिंह, गुलबस यादव, विजय शंकर पांडे, राजेश सिंह, सुंदरलाल जायसवाल, अवधेश वर्मा, शमशाद आलम, संजीव विश्वकर्मा, कुंदन खरवार,समर सिंह कुशवाहा, महानंद अकेला, जलाल अब्बासी, बृजेश कुमार सिंह, गयासुद्दीन अंसार, ओमप्रकाश पांडे, मुनाजिर खान आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.