कर्नल सोफिया पर मध्य प्रदेश के मंत्री का अशोभनीय बयान, कांग्रेस ने कहा नारी एवं सेना के साथ देश का अपमान।
जिला कांग्रेस ने जखनियां तहसील में प्रदर्शन के दौरान मंत्री का फूंका पुतला और जमकर की नारेबाजी, जिलाध्यक्ष सुनील राम भी रहे मौजूद।
गाज़ीपुर। कर्नल सोफिया कुरैशी पर मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री और भाजपा नेता विजय शाह के अशोभनीय बयान पर जनपद में कांग्रेस हमलावर रही! हर जगह विरोध प्रदर्शन करते हुए जिला मुख्यालय पर और जखनियां तहसील पर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन कांग्रेस कमेटी ने मजिस्ट्रेट के माध्यम से सौंपा गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में जिलाध्यक्ष सुनील राम दोनों जगह मौजूद रहे। जिला मुख्यालय पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा की अगुवाई में विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर कई कांग्रेस नेता मौजूद रहे। जबकि जखनियां तहसील पर ब्लॉक अध्यक्ष देवनारायण सिंह की अगुवाई में मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंप कर एवं पुतला फुक कर विरोध जताया गया। जिलाध्यक्ष सुनील राम ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री कुंवर विजय शाह ने देश की बेटी पर जो टिप्पणी की है वो अशोभनीय और लज्जित करने वाली है, इससे देश के साथ नारी समाज और सेना का अपमान हुआ है, जिसके बाद कांग्रेस पार्टी ने राष्ट्रपति से उक्त मंत्री पर कार्यवाही की मांग करते हुए उसे तत्काल मंत्रि पद से हटाने की मांग की है।

वहीं शहर अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा एवं एआईसीसी सदस्य रविकांत राय ने कहा कि ऐसे संवेदनशील समय में एक संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति जो मंत्री पद पर हैं उसको सोच-समझकर बोलना चाहिए, ऐसे व्यक्ति को तत्काल प्रभाव से हटाकर कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए। वही पूर्व विधायक अमिताभ अनिल दुबे ने कहा कि पूरे प्रदेश के साथ गाजीपुर की जखनियां तहसील पर जिला कांग्रेस पार्टी ने एमपी के मंत्री विजय शाह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है और इस्तीफे की मांग कर रही है। उसे तुरंत हटाया जाए नहीं तो ये विरोध प्रदर्शन सड़क से सदन तक चलेगा। इस अवसर पर मारकंडेय सिंह, राजेश गुप्ता, हामिद अली, महबूब निशा, सतिराम सिंह, बृजेश कुमार गौतम, अरविंद मिश्रा, कृष्णानंद तिवारी, महेश राम, आलोक यादव, अखिलेश यादव, राशिद, देवेंद्र सिंह, अब्दुल्ला मास्टर, इस्लाम रईस, गयासुद्दीन अंसारी, जावेद, राममिलन चौहान, अरुण लाल, राजेंद्र पांडे, राम आधार गिरी, केवल गिरी, चंद्रशेखर कुमार, चंद्रभान सिंह, चंद्रभान सिंह, मनीष राय, ओमप्रकाश पांडे, राजेश उपाध्याय, पारस उपाध्याय, शबीहूल, अखिलेश यादव, जेपी सहित आदि लोग उपस्थित रहे।