संगीता बलवंत ने की मंडी परिषद के मंत्री से मुलाकात, दिया सड़कों का प्रस्ताव

गाजीपुर। राज्यसभा सांसद डा. संगीता बलवंत ने रविवार को मंडी परिषद के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह से औपचारिक मुलाकात की। मुलाकात के दौरान राज्यसभा सांसद ने बताया की मण्डी परिषद् द्वारा मण्डी समितियों के माध्यम से अनेक कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जाती है जिसमे से एक है आवागमन हेतु अच्छी सड़के भी शामिल है। संगीता बलवंत ने 4 महत्वपूर्ण सड़कों के नव निर्माण का प्रस्ताव दिया। जिसमें ग्राम सभा महाबलपुर,(मकसुदनपाह) विजय के घर से अनिल के घर होते हुए संतोष के घर तक के मार्ग का नव निमार्ण कार्य, छावनी लाईन कलौता में विजेन्द्र कुशवाहा के डेरा से सियाराम सिंह के भठ्ठा तक मार्ग का नव निमार्ण कार्य, छावनी लाईन कलौता में लिला सिमेन्ट की दुकान से जितन के घर होते हुए नहर की पटरी तक के मार्ग का नव निमार्ण कार्य सहित मनिहारी जखनियाँ मार्ग से मुसाफिर बालिका इण्टर कालेज होते हुए खडवाडिह गाँव तक मार्ग का नव निमार्ण कार्य शामिल है। मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने संगीता बलवंत को प्रस्ताव पर सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया। कहा कि जल्द प्रस्ताव पास कर सड़कों का नव निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.