गाजीपुर। काशी दास बाबा की पूजा के तैयारी के दौरान मरदह थाना क्षेत्र के नरवर, गांव मे बुधवार सुबह बांस गाड़ते समय हाई टेंशन तार की चपेट मे आने से घटित घटना मे मृत छोटेलाल यादव (35 वर्ष), उ प्र पु के सिपाही रविन्द्र यादव उर्फ कल्लू (29 वर्ष), अजय यादव (23 वर्ष), अमन यादव (19 वर्ष) के चार युवकों की मौत पर भाजपा ने गहरा शोक व्यक्त किया है। भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने इस दुखद दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर शोक जताया और कहा कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण हृदयविदारक दिल को दहलाने वाली घटना है।


पूर्व जिलाध्यक्ष कृष्ण बिहारी राय, जिला महामंत्री अवधेश राजभर, जिला मंत्री राकेश यादव,मनोज सिंह, चतुर्भुज चौबे के साथ अनेकों भाजपा कार्यकर्ताओं ने घटना की सूचना मिलते ही नरवर स्थित घटनास्थल पर पहुंच कर परिजनों से मिल घटना की जानकारी लेकर जिला चिकित्सालय मऊ मे भर्ती घायल लोगों से भेंट किया और दवा इलाज के लिए तत्काल अधिकारियों से बात किया। तथा पोस्ट मार्टम हाऊस मऊ जाकर इसमें पोस्टमार्टम प्रक्रिया मे शीघ्रता के लिए सहयोग किया। इसके आलावा, पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शोभनाथ यादव, जिला मंत्री राकेश यादव, जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा, जिला मंत्री धनेश्वर बिन्द, जिला पंचायत सदस्य शशि प्रकाश सिंह,विनोद गुप्ता,अजीत सिंह, प्रवीण पटवा, गुड्डू राजभर आदि श्मशान घाट पर अंत्येष्टि स्थल पर मौजूद रहे।