11 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

11 किलो 20 ग्राम गांजा व बाइक के साथ तस्कर गिरफ्तार


गाजीपुर। जंगीपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक शातिर गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है! अभियुक्त रंजय कुमार मौर्या (26 वर्ष) पुत्र नन्दलाल मौर्या निवासी ग्राम सिहाचवर थाना गड़वार जनपद बलिया को पुलिस ने गुरुवार को अरसदपुर तिराहे के पास मऊ-वाराणसी हाईवे स्थित अरशदपुर चौराहे पर चेकिंग के दौरान दबोचा उसके पास से 11 किलो 20 ग्राम गांजा और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है! गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को जेल भेज दिया! बरामद गांजे की बाजार में अनुमानित कीमत लगभग तीन लाख रुपये बताई जा रही है।
इस संबंध में जंगीपुर थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी ने बताया कि आरोपी काफी समय से नशीले पदार्थों की तस्करी में लिप्त था और उसे मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया है! पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में नशे के कारोबार पर लगाम लगाने की दिशा में अहम सफलता मिली है।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.