कांग्रेस का संगठन सृजन अभियान शुरू : बूथ स्तर पर मजबूत होगी कमेटी, 2027 यूपी में सरकार बनाने का दावा

गाज़ीपुर। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। गाज़ीपुर जिला कांग्रेस कैंप कार्यालय में शनिवार को 3 सदस्यीय को ऑर्डिनेटरों की टीम के नेतृत्व में जिला और शहर कांग्रेस कमेटी की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मुख्य अतिथि और वक्ता के रूप में जिला कॉर्डिनेटर देवेंद्र सिंह के साथ फसाहत हुसैन बाबू, शैलेन्द्र कुमार ध्रुव के साथ जिला अध्यक्ष सुनील राम, शहर अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। ब्लॉक, नगर, न्याय पंचायत और बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने की रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया।
जिला कॉर्डिनेटर देवेंद्र सिंह ने बैठक को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन को यूपी में आशातीत सफलता मिली है।हमें बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करके 2027 विधान सभा चुनाव में भाजपा सरकार को हटा कर कांग्रेस सरकार बनाने का दावा किया।उन्होंने कहा तीन महीने के अंदर बूथ स्तर तक कमेटियों का गठन कर ज्यादा से ज्यादा नए लोगों को पार्टी की विचार धारा से जोड़ा जाए। कॉर्डिनेटर शैलेन्द्र कुमार ने बैठक में कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए जमीनी स्तर पर काम करने वाले नेताओं, कार्यकर्ताओं और महिलाओं को पार्टी में महत्व देने की बात कही। उन्होंने कहा कि वे ही जीत के असली सूत्रधार हैं। कॉर्डिनेटर फसाहत हुसैन बाबू ने कार्यकर्ताओं को संगठन निर्माण में मार्गदर्शन देते हुए कहा कि भाजपा संविधान बदलने के फिराक में है जनहित और देशहित में उसे हर हाल में रोकना हमारा कर्तव्य है, इसके लिए हम सभी को अंतिम पायदान पर खड़े निर्धन और गरीब व्यक्ति तक जाना ही होगा और कांग्रेस की नीतियों से वाकिफ कराना होगा। पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह एवं पूर्व विधायक पशुपतिनाथ राय ने संयुक्त रूप से संगठन सृजन के लिए बताया कि नेता और कार्यकर्ता मिलकर जमीनी स्तर पर टीम वर्क भावना के साथ काम करें, ये सबसे जरूरी है। बैठक में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुनील राम और शहर अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा ने संयुक्त रूप से गाजीपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए बूथ स्तर तक संगठन सृजन के कार्य योजना की जानकारी साझा की। कहा कि शीर्ष नेतृत्व के दिए गए निर्देशों का पालन प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है, साथ ही संगठन बूथ स्तर पर मिलजुल कर तेजी से कार्य कर रहा है।
इस दौरान बैठक में प्रमुख रूप से एआईसीसी सदस्य रविकांत राय, पूर्व विधायक अमिताभ अनिल दुबे, बटुक नारायण मिश्र, अजय सिंह, जनक कुशवाहा, अजय कुमार श्रीवास्तव, लाल साहब यादव, ज्ञान प्रकाश सिंह, राघवेंद्र, मुसाफिर बिन्द, हामिद अली, चंद्रिका सिंह, मंसूर जैदी, विद्याधर पांडे, आशुतोष गुप्ता, सतीश उपाध्याय, महबूब निशा, सुमन तिवारी, उमाशंकर सिंह, फौजी ब्रजेश कुमार, माधव कृष्ण, धर्मेंद्र कुमार, गुड्डू कुमार, अजय चौबे, कमलेश्वर प्रसाद शर्मा, देवनारायण सिंह, वीरेंद्र राय, दिव्यांशु पांडे, सैयद ईबरतुल्लाह, सीताराम राय, सदानंद गुप्ता, पारसनाथ उपाध्याय, राजेश सिंह, अबु आसिफ, अरविंद कुमार मौर्य, राजेश उपाध्याय, जयप्रकाश पांडेय, राजेश तिवारी, अमित कुमार राय, मोहन चौहान, अखिलेश कुमार यादव, कुंदन खरवार, प्रमोद सिंह कुशवाहा, सुदामा यादव, महेश राम, चंद्रभान सिंह, संजय सिंह दिवाकर, कन्हैया लाल, दीपक सिंह, मोहन राम, मोइनुद्दीन, आसिफ आलम, संजीव शर्मा, भक्ति आनंद, वीरेंद्र पासवान, रईस अहमद, राघवेंद्र चतुर्वेदी, शाहनवाज आलम, निधि राय, मंगल यादव आदि लोगों
सहित कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। सभी ने संगठन को मजबूत करने और नए लोगों को पार्टी से जोड़ने पर भी जोर दिया।