बहरियाबाद और मोहम्मदाबाद में जनप्रतिनिधि सम्मेलन संपन्न

गाज़ीपुर (बहरियाबाद) । पुण्य श्लोक अहिल्याबाई होल्कर की 300 वीं जयंती स्मृति अभियान में भाजपा द्वारा सोमवार को विधानसभा जखनियां के एक पैलेस बहरियाबाद मे जनप्रतिनिधि सम्मेलन जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय कार्यसमिति सदस्य व गाजीपुर के पूर्व जिला प्रभारी डा. नन्द किशोर पांडेय ने जन प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारतीय सभ्यता और संस्कृति के संरक्षण, सम्बर्धन तथा समृद्धि मे देश की महिलाओं का बहुत बड़ा योगदान रहा है।जब देश मे मुगल आक्रांताओं द्वारा सनातन संस्कृति के चिन्हों को मिटाने का प्रयास किया गया तब रानी अहिल्याबाई होल्कर ने पूरे देश मे स्वस्थ्य सभ्यता के लिए काम करते हुए और मंदिरों के जिर्णोद्धार नदियों पर पक्के घाटो तथा समाज सेवा के क्षेत्र में अनेको तालाब, कुआं , बावड़ी,सरायो का निर्माण कराया। सड़कों के किनारे पेड़ लगवाए ।उन्होंने कहा कि जहां के मार्ग आज भी इस तकनीकी युग में दुर्गम है वहा के मंदिरों के जिर्णोद्धार मार्गो के किनारे छायादार वृक्ष को लगवाने आदि का काम किया।
जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने कहा कि भारत सोने की चिड़िया अगर कहलाता था तो निश्चित रूप से हमारा देश औद्योगिक, शैक्षिक, सांस्कृतिक, धार्मिक, आर्थिक , राजनैतिक मानवीय सम्पदा व संवेदना का केन्द्र रहा है। उन्होंने कहा कि रानी अहिल्याबाई होल्कर भारतीय संस्कृति की ऐसी नारी जिन्होंने ममता, करुणा,दया ,दान, शीलता की प्रतिमूर्ति थी तो न्याय प्रिय शासक, कुशल योद्धा भी थी जो भारतीय नारी की प्रेरणा है।
इस अवसर पर अतिथियों का स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र से सम्मान किया गया।
इस अवसर पर पूर्व ब्लाक प्रमुख संतोष सिंह, रामराज बनवासी, राजेश राजभर, संदीप सिंह सोनू सहित सभी मंडल अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य जिला पंचायत सदस्य आदि अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

मुहम्मदाबाद। विधानसभा मुहम्मदाबाद का जनप्रतिनिधि सम्मेलन ओमप्रकाश उपाध्याय की अध्यक्षता मे सोमवार को अष्ट शहिद इंटर कालेज पर सम्पन्न हुआ। सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरोज कुशवाहा ने कहा कि अहिल्याबाई होल्कर एक शासक के आलावा कुशल समाज सेवी भी थी उनके द्वारा कराए गए कार्यों मे दूरदर्शिता थी।उनके शासन के न्यायिक व्यवस्था की सराहना उनके व्यक्तित्व को मजबूत बनाने तथा उनके द्वारा कराए गए जनकल्याणकारी कार्यो की प्रासंगिकता आज भी है। उन्होंने कहा कि विषम परिस्थितियों में भारत देश की नारियों ने जो साहस और शौर्य के साथ मर्यादा का पालन किया निश्चित रूप से देश की सामाजिक व्यवस्था को गौरव प्रदान करता है।
जनप्रतिनिधि सम्मेलन मे पियूष राय , श्याम राज तिवारी, वीरेन्द्र राय,रविन्द्र राय, अवधेश राय, आलोक शर्मा, सत्येन्द्र राम, सुरेश गिरी, राजेश मिश्रा, रोशन कुशवाहा, सतीश राय, प्यारे मोहन सिंह यादव, ओमप्रकाश गिरी, विनोद राय, सहित अन्य नेता पदाधिकारी, जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
इसके अलावा सैदपुर विधानसभा का जनप्रतिनिधि सम्मेलन,कौशिक उपवन सैदपुर मे प्रदेश मंत्री मीना चौबे द्वारा सम्बोधित किया गया।
जंगीपुर विधानसभा का सम्मेलन एस एन बालिका इंटर कालेज,क्यामपुर,सरदारपुर, बिरनो मे,जहूराबाद विधानसभा का पं रामचरित , विंध्याचल शिक्षण संस्थान ,भौदास,बडेसर मे तथा जमानियां विधानसभा का दुल्हन पैलेस,गहमर मे आयोजित किया गया।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.