मृतक के परिजनों को एमएलसी चंचल ने दिया पांच-पांच लाख का चेक


गाजीपुर। 21 मई को  तहसील सदर विकास खण्ड मरदह के अन्तर्गत ग्राम नरवर में काशीदास बाबा पूजा आयोजन के दौरान ट्रांसमिशन बिजली के चपेट में आने हुई घटना से चार युवकों के मौत हो गई। सूचना प्राप्त होने पर उत्तर प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन की संवेदनायें आपके साथ है। शोक की इस घड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार आपके परिवार के साथ खड़ी है। हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें तथा परिवार को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति दें।

उक्त बातें एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने कहीं। इस दुखद घटना के परिप्रेक्ष्य में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा योजना के अन्तर्गत मृतक के परिजनों रंजू यादव पत्नी छोटेलाल यादव, हीरालाल यादव पुत्र रामबदन यादव, कुन्नु यादव पुत्र शिवनाथ यादव को पॉच- पॉच लाख रूपये की सहायता धनराशि की स्वीकृति प्रदान की गयी है। बुधवार को मौके पर पहॅुचे विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह ‘‘चंचल‘‘ ने मृतक छोटेलाल यादव की पत्नी रंजू देवी को पांच लाख रूपये का किसान बीमा दुर्घटना का चेंक दिया। साथ ही सीएम या पीएम आवास दिलाने का आश्वासन दिया।

मृतक के बच्चें श्रेया, साक्षी, आर्यशी, आर्यन की पढ़ाई हेतु भी सहयोग करने का भी वादा करते हुए परिजनों को सांत्वाना दिया। मृतक अमन यादव के पिता हीरालाल यादव, मृतक गोरख यादव के पिता कुन्नू यादव को भी पांच लाख रूपये का चेंक प्रदान किया। मृतक रविन्द्र उर्फ कल्लू सिपाही की पत्नी रीमा यादव को ढ़ढास बढाते हुए हर सम्भव मदद दिलाने को कहा। पूजा के आयोजक सुरेन्द्र पंथी से भेंटकर घटना की विस्तृत जानकारी लेते हुए घायल संतोष यादव, पवन यादव, अभोरिक यादव, जितेन्द्र यादव का कुशलक्षेम पूछते हुए हर सभंव मदद दिलाने व करने का आश्वासन दिया। एमएलसी ने कहा कि इस दुःख की घड़ी में परिवारजनों के साथ उ0प्र0 सरकार एवं जिला प्रशासन है।

इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख बिरनों राजन सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख संतोष यादव, एमएलसी प्रतिनिधि डा0 प्रदीप पाठक, उपजिलाधिकारी सदर मनोज पाठक, खण्ड विकास अधिकारी मरदह कौस्तुभ मणि त्रिपाठी, युवा भाजपा नेता हिमांशु सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.