सड़क निर्माण में अनियमिता को लेकर छात्र नेता ने की डीएम से शिकायत

गाजीपुर। जंगीपुर शुभखारपुर मार्ग आज पुनः शुर्खियों मे आया। शुक्रवार को छात्र नेता विवेकानंद पाण्डेय के नेतृत्व मे जिलाधिकारी अविनाश कुमार से मुलाक़ात कर सडक निर्माण मे कि जा रही देरी व मानक का अनदेखी अवगत कराया। साथ ही सडक के किनारे गड्ढा खोदकर छोड़ने से आये दिन हो रही दुर्घटनाओ के बारे मे लिखित शिकायत किया। छात्र नेता विवेकानंद पाण्डेय ने कहा कि बहुत संघर्ष के बाद शासन द्वारा 22 करोड़ रुपये चौड़ीकरण व सुदृढ़करण के लिए धन अवमुक्त हुवा। लेकिन सम्बंधित विभाग व ठेकेदार के लापरवाही से एक सप्ताह काम कर पैसा उतार कर लगभग दो माह से काम को रोक दिया गया है।जिसको लेकर क्षेत्रीय लोगो मे बहुत आक्रोश है। जिसपर जिलाधिकारी द्वारा कहा गया कि सम्बंधित विभाग से बात कर जल्द कार्य शुरू कराया जायेगा। श्री पाण्डेय ने कहा कि अगर एक सप्ताह के अंदर सडक निर्माण का कार्य मानक के अनरूप नहीं शुरू किया गया तो हम क्षेत्रीय लोग चुप नहीं बैठेंगे। विपक्षीयो कि चाल है कि काम को रोककर भारतीय जनता पार्टी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कि सरकार को बदनाम किया जाय, जिसे हम किसी हाल मे नहीं होने देंगे। कार्य शुरू नहीं हुआ तो जल्द ही प्रमुख सचिव लोकनिर्माण विभाग उत्तर प्रदेश शासन से मिलकर शिकायत करेंगे। विवेकानंद ने कहा कि जंगीपुर के विधायक विरेंद्र यादव सस्ती लोकप्रियता के लिए सडक पर नारियल फोड़ कर बस नौटंकी कर भोली भली जनता को गुमराह करते है। उनको आम लोगो कि समस्या से कोई लेना देना नहीं है। इतने दिन से काम बंद है लेकिन जनप्रतिनिधि होते हुवे भी उनको नहीं दिखा कि इतने दिन से काम क्यों बंद है। आपको बता दे कि इसी सडक के लिए 2015 मे छात्रनेता विवेकानंद पाण्डेय के नेतृत्व मे बड़ा आंदोलन किया गया था जिसमे सपा सरकार के नेताओ के इसारे पर बेगुनाहो पर लाठी चार्ज कर आपराधिक धाराओं मे 69 नामजद और 900 अज्ञात लोगो के ऊपर मुकदमा दर्ज कर जेल मे डाल दिया गया था। लगभग तीन माह बाद छात्रनेता विवेकानंद पाण्डेय जमानत पर बाहर आये तो उसके बाद प्रशासन द्वारा गुंडा एक्ट लगाकर जिला बदर कर दिया गया था। पत्रक देने वाले लोगों में  छात्रनेता विवेकानंद पाण्डेय के साथ रामअवध राम,छोटेलाल यादव,राहुल दूबे, मनोज कुशवाहा,राजेंद्र कुमार टंडन,अतुल पाण्डेय,रुद्रामणि त्रिपाठी,शिव यादव, सुबाष यादव सहित दर्जनो लोग उपस्थित रहे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.