राज्यसभा सांसद डॉ. संगीता के पहल पर आई नाला निर्माण की जांच रिपोर्ट

गाजीपुर। राज्यसभा सांसद डा. संगीता बलवंत की पहल पर ग्राम मीरनपुर सक्का में नाला निर्माण हेतु NHI द्वारा मांगा गया जाँच रिपोर्ट। इस संबंध में राज्यसभा सांसद ने बताया की गांव मीरनपुर सक्का एवं आस- पास के कई गांव जल भराव के समस्या से जूझ रहे हैं ।गाजीपुर-वाराणसी फोरलेन हाइवे से सटे होने के कारण मीरनपुर बाईपास से भारी वाहनों का आवागमन बहुत अधिक होता है जिससे बार- बार नाली टूट जाती है और जल जमाव की समस्या बनी रहती है। जिसके निदान के लिए मैंने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग को मीरनपुर सक्का से चक अब्दुल सत्तार तक 900 मीटर सर्विस नाला निर्माण के लिए पत्र लिखा। तत्पश्चात मीरनपुर सक्का में नाला निर्माण हेतु NHI द्वारा MSV इटरनेशनल कंपनी द्वारा जाँच रिपोर्ट मांगा गया है । आशा है की जल्द ही समस्या से ग्रामवासियों को निजात मिलेगी।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.