अब राजनीति वादों की नहीं, प्रदर्शन की संस्कृति है:डा संगीता बलवंत

गाजीपुर। विगत 11 वर्षो के शासन काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान की पूरी आबादी के बराबर देश के 27 करोड़ लोगों के जन जीवन को समृद्ध करके गरीबी रेखा से बाहर निकाला है।यह बात आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही केन्द्र सरकार के विगत 11 वर्षो के उपलब्धियों पर पत्रकारों से बातचीत मे राज्यसभा सांसद डा.संगीता बलवंत ने कही।उन्होंने कहा कि देश के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्वास और भरोसा जताया है। जिसके कारण तीसरी बार ही नहीं बल्कि आने वाले हर चुनाव मे बार बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि 2014 मे 11 वीं अर्थव्यवस्था का देश भारत आज ब्रिटेन जिसका कभी भारत गुलाम था को पीछे छोड़कर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था का देश बन चुका है, सरकार ने लक्ष्य लिया है कि 2027 तक भारत विश्व की सबसे बड़ी तीसरी अर्थ व्यवस्था का देश बन जाएगा। उन्होंने कहा पिछले 11 वर्षों में भारत को विकसित बनाने के अमृत काल की शुरुआत की गई है। 2014 से पहले हमारी आपकी सोच थी कि काम कैसे होगा ,यह नहीं हो पाएगा, यह हो ही नहीं सकता जबकि आज की सोच है यह होगा और जरूर होगा, क्योंकि मोदी है तो मुमकिन है। उन्होंने कहा मोदी है तो मुमकिन है यह नारा सिर्फ नारा नहीं एक जमीनी सच्चाई है। अब राजनीति वादों की नहीं प्रदर्शन की संस्कृति है। विरासत भी विकास भी सांस्कृतिक धरोहर और आधुनिकता का समन्वय महिलाओं की भागीदारी विकास के केंद्र में, आतंकवाद पर सख्त नीति, डिफेंस एक्सपोर्ट 30 गुना बढ़ा ,भारत आत्मनिर्भर बन रहा है। भ्रष्टाचार पर प्रहार घोटाले खत्म,ई नीलामी से पारदर्शिता, भारत वैश्विक नेतृत्व में अग्रणी ,सरकारी योजनाओं की निगरानी, डिजिटल ट्रैकिंग और सोशल ऑडिट आयुर्वेद और योग को वैश्विक मान्यता जैसे अन्य तमाम गतिविधियों से भारत की साख विश्व पटल पर मजबूत हुई है।डा. संगीता बलवंत ने कहा कि 11 सालों में जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाना, तीन तलाक खत्म करना, जीएसटी लागू करना, वक्फ बिल जैसे सख्त निर्णय लिए गए। हमारे विदेश नीति में आज देश के सांस्कृतिक महत्व की झलक स्पष्ट दिखती है, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के 11 साल को देखते हैं तो साफ दिखता है कि देश ने अंधेरे से उजाले तक निराशा से आशा तक और भ्रष्टाचार से सुशासन तक एक ऐतिहासिक यात्रा तय की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि भारत का गरीब सिर्फ आंकड़ों में नहीं बल्कि नीति निर्माण का केंद्र बने।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय, जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, पारसनाथ राय ,भानु प्रताप सिंह, सुनील सिंह, सरिता अग्रवाल, जिला मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा मौजूद रहे।