“माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल में 11वाँ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 के अंतर्गत योग उत्सव का आयोजन”
गाज़ीपुर। 11वाँ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 के अवसर पर माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल में शिक्षकों एवं स्टाफ सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर पूरे विद्यालय में सकारात्मक एवं योगमय वातावरण देखने को मिला।

कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों ने विभिन्न योगासन एवं प्राणायाम का अभ्यास किया और तनावमुक्त, स्वस्थ एवं सशक्त जीवन के लिए योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. राजेश कारकुन ने योग के महत्व और इसके आधुनिक जीवन में प्रासंगिकता पर संदेश दिया। उन्होंने कहा कि “योग न केवल शारीरिक स्वास्थ्य का माध्यम है, बल्कि मानसिक संतुलन, आत्म-अनुशासन एवं सकारात्मक सोच को भी विकसित करता है।

कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों और विद्यार्थियों में स्वास्थ्य जागरूकता, सकारात्मक ऊर्जा तथा योग को जीवनशैली का हिस्सा बनाने के प्रति प्रेरित करना रहा।


