योग फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ थीम के साथ महिला पीजी कॉलेज में हुआ योगाभ्यास

गाजीपुर। 21 जून को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अंतर्गत “सूर्य नमस्कार योग मुद्रा” के अंतर्गत सामूहिक योगाभ्यास सत्र का आयोजन किया गया।इस वर्ष -2025 में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम है- “योग फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ” यानी “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग”।

प्राचार्य प्रोफेसर अनिता कुमारी ने कहा कि इस वर्ष की थीम यह दिखाती है कि हमारी सेहत और धरती की सेहत एक-दूसरे से जुड़ी हुई है। यह भारतीय परंपरा की उच्चतम भावना ‘वसुधैव कुटुंबकम’ से जुड़ी है। नेशनल कैडेट कोर(NCC) प्रभारी लेफ्टिनेंट शशिकला जायसवाल ने छात्राओं को योग की विभिन्न मुद्राओं का अभ्यास कराया एवं योग की महत्ता और उसके लाभ पर विस्तृत चर्चा की।

इस सामूहिक योगाभ्यास में 28 यू. पी. गर्ल्स बटालियन की कैडेट्स, एन एस एस व प्रज्ञा रेंजर्स सहित में महाविद्यालय की छात्राओं ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया तथा सूर्य नमस्कार की सभी 12 मुद्राओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के साथ ही गोमुख आसान, तिर्यक ताड़ासन, वृक्षासन, श्वास की गति संबंधी विभिन्न योग क्रियाओं, का अभ्यास किया।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.