सीएम योगी के जनपद आगमन से पहले डीएम को सौंपा जाएगा ज्ञापन

गाजीपुर में विश्वविद्यालय की चिंगारी: CM योगी के आगमन से पहले छात्रों का शंखनाद, कल DM को सौंपेंगे ज्ञापन!

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जनपद में 24 जून को संभावित आगमन होने जा रहा है। इस दौरान वे जिले के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे। मुख्यमंत्री के इस बहुप्रतीक्षित दौरे को देखते हुए, गाजीपुर के छात्र समुदाय में लंबे समय से लंबित विश्वविद्यालय स्थापना की मांग को लेकर नई उम्मीदें जग गई हैं।
इसी क्रम में, विश्वविद्यालय निर्माण मंच के अध्यक्ष और पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय के नेतृत्व में एक छात्रसंघ प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री के आगमन से एक दिन पूर्व 23 जून को जिलाधिकारी अवनीश कुमार के माध्यम से एक ज्ञापन सौंपेगा। इस ज्ञापन का मुख्य उद्देश्य गाजीपुर में एक विश्वविद्यालय की स्थापना की छात्रों की प्रबल इच्छा को मुख्यमंत्री तक पहुंचाना है। दीपक उपाध्याय ने बताया, “गाजीपुर में उच्च शिक्षा के लिए एक विश्वविद्यालय की आवश्यकता दशकों से महसूस की जा रही है। हमारे छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए दूर-दराज के शहरों में जाना पड़ता है, जिससे उन्हें आर्थिक और सामाजिक दोनों स्तरों पर कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। मुख्यमंत्री का आगमन हमारे लिए एक स्वर्णिम अवसर है कि हम अपनी इस जायज मांग को उनके समक्ष प्रभावी ढंग से रख सकें।”
ज्ञापन सौंपने के साथ ही, छात्रसंघ प्रतिनिधिमंडल जिले के सभी जनप्रतिनिधियों से भी संपर्क करेगा और उनसे अपील करेगा कि मुख्यमंत्री के आगमन पर वे छात्रों की इस महत्वपूर्ण मांग को एकजुट होकर प्रमुखता से उठाएं। प्रतिनिधिमंडल का मानना है कि जनप्रतिनिधियों के सामूहिक प्रयास से ही गाजीपुर को अपना बहुप्रतीक्षित विश्वविद्यालय मिल पाएगा, जिससे क्षेत्र के युवाओं के लिए उच्च शिक्षा के नए द्वार खुलेंगे और जिले के शैक्षिक तथा सामाजिक विकास को गति मिलेगी।
यह पहल गाजीपुर में उच्च शिक्षा के भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है, और छात्र समुदाय को विश्वास है कि माननीय मुख्यमंत्री इस जनहित की मांग पर गंभीरता से विचार करेंगे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.