कांग्रेस ने देश व देशवासियों को सदैव छलने का काम किया -नीलकंठ तिवारी
भाजपा कार्यालय पर श्रद्धा सम्मान से संगोष्ठी आयोजित कर मनाया गया 72 वां बलिदान दिवस


गाजीपुर। जनसंघ संस्थापक डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी के 72 वीं पुण्यतिथि को भाजपा जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय की अध्यक्षता में सोमवार को बलिदान दिवस के रूप में संगोष्ठी आयोजित कर तथा उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर मनाया गया। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि वाराणसी दक्षिणी के भाजपा विधायक व उ प्र सरकार के पूर्व मंत्री नीलकंठ तिवारी ने कहा कि डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी का देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता की रक्षा के प्रति दिया गया बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। आज उनके पुण्य ज्योति स्वरूप विश्व भर मे दीप्तिमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सभी सपनो को एक एक कर साकार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि डॉ. मुखर्जी ने जम्मू-कश्मीर को भारत का अभिन्न हिस्सा बनाए रखने के लिए आजीवन संघर्ष किया। उन्होंने जनसंघ की स्थापना कर वैकल्पिक राजनीतिक विचारधारा प्रस्तुत की,जनसंघ की स्थापना किसी की प्रतिक्रिया नहीं बल्कि राष्टृ को परमवैभव पर स्थापित करने के लिए किया गया, जो आज भाजपा के रूप में देश की सबसे बड़ी पार्टी जनसंघ के स्थापना के सभी उद्देश्यों को पूर्ण कर रही है। उन्होंने कहा कि विभाजन के बाद से ही कांग्रेस ने देश व देशवासियों को सदैव छलने का काम किया। उन्होंने कहा कि डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कश्मीर मे परमिट व्यवस्था को नकारते हुए कश्मीर मे धारा 370 का पुरजोर विरोध किया जो भाजपा नेतृत्व की सरकार के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा समाप्त कर उनको सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित किया गया है।

जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने कहा कि देश के विभाजन और उस विभाजन के खौफनाक मंजर से व्यथित दूरदृष्टा डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जन संघ नेता अटल बिहारी वाजपेई को भविष्य में प्रधानमंत्री बनने और पूरे के पूरे कश्मीर को भारत का अभिन्न हिस्सा बने रहने की भविष्यवाणी की थी। जो साकार हो रहा है,उन्होंने कहा कि चरित्र के निर्माण में कर्म की प्रधानता तथा आत्मा की आवाज की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।और ऐसे कर्म प्रधान राष्ट्रनायक को नमन है।जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने मुख्य अतिथि नीलकंठ तिवारी को स्मृति चिन्ह, पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत अभिनन्दन किया।
इससे पहले मुख्य अतिथि नीलकंठ तिवारी, जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय, सपना सिंह, सरिता अग्रवाल,सरोज कुशवाहा, भानु प्रताप सिंह, पारसनाथ राय, जिला मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा, विनोद अग्रवाल, मनोज सिंह आदि ने गोराबाजार स्थित रविन्द्र नाथ टैगोर पार्क में आम,निबू आदि का वृक्ष लगाया।

कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री दयाशंकर पांडेय ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा पं दीनदयाल उपाध्याय व डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि व दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके अलावा भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित संगोष्ठी को पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, बृजेंद्र राय, भानु प्रताप सिंह, पारस नाथ राय, सपना सिंह, सरिता अग्रवाल, पूर्व मंत्री विजय मिश्रा, पूर्व विधायक कालीचरण राजभर, भोनू सोनकर, सुनीता सिंह, रमेश सिंह पप्पू , रामराज बनवासी, राम नरेश कुशवाहा आदि ने संबोधित किया। इस अवसर पर राजेश राजभर,अवधेश राजभर, जितेन्द्र नाथ पांडेय,संकटा प्रसाद मिश्रा, साधना राय, शैलेश राम, अनिल राजभर, अखिलेश सिंह, विश्व प्रकाश अकेला, अखिलेश सिंह, श्याम राज तिवारी, लालसा राजभर, सरोज मिश्रा, किरण सिंह, जिला मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा सहित पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



