सीएम योगी आदित्यनाथ ने भाजपा कार्यकर्ताओं संग की बैठक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा कार्यकर्ताओं संग की बैठक

गाजीपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को 3:43 बजे,पुलिस लाइन हैलिपैड पर पहुंचे। जहां से उतरने के तुरंत बाद पुलिस लाइन के सम्मेलन कक्ष मे भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय की अध्यक्षता में जिला पदाधिकारियों, मंडल अध्यक्षों, पार्टी के जनप्रतिनिधियों तथा वरिष्ठ नेताओं कार्यकर्ताओं संग बैठक किया। बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि गाजीपुर की कनेक्टिविटी अच्छी है जो पूर्वांचल एक्सप्रेस वे, वाराणसी तथा गोरखपुर से जुडा है। उन्होंने संगठन गठन पर कहा कि मंडल व बूथ समितियों के गठन की प्रक्रिया तेज होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि संगठन के सभी मोर्चों एवं विभागों के गठन पूर्ण होने से समाज के सभी सामाजिक एवं आर्थिक वर्ग के लोगों को जिसमे युवा, महिला, किसानों,पिछडो, श्रमिकों का प्रतिनिधित्व है।उन्होंने कहा की डबल इंजन की सरकार ने जिले में मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज भी दे दिया है।आगे जिले के विकास की समीक्षा अधिकारियों के साथ बैठक कर करना है। उन्होंने कहा कि आगली बैठक में कार्यकर्ताओं के संग बैठा जाएगा। मुख्यमंत्री भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक मे प्रफुल्लित नजर आए और कार्यकर्ताओं के साथ फोटो भी खिंचवाई।
जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अंगवस्त्र देकर स्वागत अभिनन्दन किया गया।
इस अवसर पर बैठक का संचालन जिला महामंत्री प्रवीण सिंह ने किया।
इस अवसर पर उ प्र सरकार के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ,प्रभारी मंत्री रवींद्र जायसवाल, ओमप्रकाश राजभर,राज्यसभा सांसद डा. संगीता बलवंत, नीरज शेखर, विधायक बेदी राम, सपना सिंह, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरोज कुशवाहा, पारसनाथ राय, भानु प्रताप सिंह, सुनील सिंह, कृष्ण बिहारी राय, बृजेन्द्र राय,दयाशंकर पांडेय, अवधेश राजभर, अखिलेश सिंह, जिला मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा, कार्तिक गुप्ता सहित सभी जिला पदाधिकारी, ब्लाक प्रमुख व वरिष्ठ नेता कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.