यूपी और बिहार से चोरी की गई मोटरसाइकिल को पुलिस ने किया बरामद

गाज़ीपुर। सदर कोतवाली पुलिस टीम ने गुरुवार को अन्तर्जनपदीय वाहन चोरी का पर्दाफाश करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने गिरफ्तार चोरों के कब्जे से चोरी की 11 मोटर साइकिल व दो  देशी तमंचा 315 बोर मय जिंदा कारतूस बरामद किया है। बता दें कि पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के बिलैचिया मोड़ तिराहा के पास से तीन लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों में बिट्टू कुमार पुत्र गुड्डू राम निवासी ग्राम बहलीपुर थाना सरायलखंसी जनपद मऊ, नफीस अंसारी पुत्र पप्पू अंसारी (मिस्त्री) निवासी शेखपुरा थाना कोतवाली गाजीपुर एवं रवि कुमार बिन्द पुत्र सिंहासन बिन्द निवासी ग्राम चकिया थाना सुहवल जनपद है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की दो मोटर साइकिल व अभियुक्त बिट्टू कुमार से एक तमंचा 315 बोर मय जिंदा कारतूस व अभियुक्त रवि बिन्द से एक तमंचा मय जिंदा कारतूस .315 बोर बरामद किया। पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग योजना बनाकर गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी, बलिया, आजमगढ़ और बिहार में भी जाकर मोटर साइकिल की चोरी करते हैं। सुरक्षा के लिये तमंचा भी रखते हैं। हमने कई मोटर साइकिलों की चोरी किया है और मोटर साइकिलों को बेचकर अपना खर्च चलाते हैं। इसके साथ ही अभियुक्तों द्वारा चोरी की अन्य नौ मोटर साइकिल अंधऊ हवाईपट्टी के पास के भिन्न भिन्न स्थान से बरामद कराया।  इसके सम्बन्ध मे थाना पर मुकदमा पंजीकृत कर  विधिक कार्यवाही की गयी। अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी दीन दयाल पाण्डेय के साथ कोतवाली पुलिस टीम शामिल रहे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.