
गाजीपुर।उत्तर प्रदेश में सरकारी विद्यालयों को बंद करने की नीति के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने शनिवार को सरजू पांडे पार्क,कचहरी पर जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील राम ने किया। कार्यक्रम में कांग्रेस के जिला, शहर, ब्लॉक और फ्रंटल संगठनों के तमाम कार्यकर्ता और पदाधिकारी बड़ी संख्या में शामिल हुए।
धरने में वक्ताओं ने भाजपा सरकार पर गरीबों और वंचित तबकों के शिक्षा के अधिकार को छीनने के साथ ही स्थानीय समस्याओं की अनदेखी का भी आरोप लगाया, तहसील से गांवों को जोड़ने वाली खस्ताहाल सड़कों को अविलंब सही कराने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि योगी सरकार की मंशा सरकारी शिक्षा व्यवस्था को खत्म कर पूंजीपतियों को बढ़ावा देने की है। साथ ही महंगाई, भ्रष्टाचार, महिला सुरक्षा, छोटे व्यापारियों, फेरी वालों और किसानों की अनदेखी को लेकर भी सरकार को घेरा।
धरना स्थल पर मौजूद कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील राम ने कहा कि सरकारी स्कूल बंद कर भाजपा सरकार यह साबित कर रही है कि उसे गरीब बच्चों की शिक्षा से कोई सरोकार नहीं है, उन्होंने कहा कि आज नन्दगंज चीनी मिल, बहादुरगंज कताई मिल दशकों से बंद है, जल जीवन मिशन की योजनाओं के नाम पर लूट मची है सीवर के नाम पर पिछले कई सालों से जिला मुख्यालय की सड़कें खस्ताहाल हैं, बिजली और खाद की समस्याओं से जनता और किसान परेशान हैं, इन सभी समस्याओं को लेकर मैं 24 जून को मुख्यमंत्री से मिलना चाहता था लेकिन मुझे हाउस अरेस्ट किया गया, जिसका विरोध हमलोगों ने किया है। पूर्व विधायक अमिताभ अनिल दुबे एवंशहर अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा ने कहा ये सरकार गरीब बच्चों की शिक्षा का अधिकार छीन रही है जो गलत है, सरकार महिलाओं की शिक्षा, सुरक्षा और स्वास्थ्य को नजरअंदाज कर रही है। शिक्षा के बाद अब महिलाओं की आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है, जिसे हम नहीं होने देंगे। पूर्व विधायक पशुपतिनाथ राय एवं पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ मारकंडेय सिंह ने कहा कि सरकारी स्कूलों की बंदी गरीब और मध्यम वर्ग के बच्चों के भविष्य के साथ सीधा खिलवाड़ है। यह सिर्फ शिक्षा नहीं, सामाजिक न्याय पर भी हमला है, साथ स्थानीय स्तर पर भ्रष्टाचार चरम पर है जिसका विरोध भाजपा के लोग भी कर रहे हैं लेकिन भाजपा सरकार मौन है। एआईसीसी रविकांत राय ने भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि गांव-देहात की स्थिति पहले से खराब है। स्कूल बंद कर देना और भी बड़ी मुश्किल खड़ी करेगा। कांग्रेस गांव से लेकर विधानसभा तक इस अन्याय के खिलाफ आवाज उठाएगी। प्रदर्शन के बाद कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल, उत्तरप्रदेश को संबोधित पत्रक जिलाधिकारी के प्रतिनिधि मजिस्ट्रेट को सौंपकर स्कूलों की बंदी रोकने, क्षेत्रीय समस्याओं के निराकरण और आमजन के मुद्दों को प्राथमिकता देने की मांग की। पार्टी ने चेतावनी दी कि यदि मांगे नहीं मानी गईं, तो आंदोलन और व्यापक रूप लेगा।
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता रविकांत राय, अजय सिंह, बटुक नारायण मिश्रा, जनक कुशवाहा, अजय कुमार श्रीवास्तव, चंद्रिका सिंह, राजीव सिंह, हामिद अली, राजेश गुप्ता, विद्याधर पांडे, छोटेलाल गौतम, हरिओम यादव, डॉ गुड्डू अरविंद कुमार मिश्रा, डॉ सुमेर कुशवाहा, आशुतोष गुप्ता, अखिलेश यादव, कमलेश्वर प्रसाद, उमाशंकर सिंह, फौजी ज्ञान प्रकाश सिंह, सतीश उपाध्याय, राम नगीना पांडे, रईस अहमद, शंभू कुशवाहा, ओमप्रकाश पांडे, विनोद सिंह, सीताराम राय, बीरेंद्र राय, महबूब निशा, राशिद अब्दुल्ला इस्लाम, मास्टर रिजवाना बेगम, मुकेश कुमार, आशुतोष कुमार सिन्हा, राजेश सिन्हा, ओमप्रकाश पासवान, ओम प्रकाश यादव, कृष्णदेव तिवारी, राजेश उपाध्याय, राघवेंद्र चतुर्वेदी, देवेंद्र सिंह, मुसाफिर बिंद, बलवंत कुमार, पप्पू निषाद, जयप्रकाश पांडे, सदानंद गुप्ता, शशि भूषण राय, सतीश सिंह यादव, मोहन चौहान, गयासुद्दीन, अवधेश भारती, किरण गौतम, अब्दुल हक, वसीम अंसारी, अमितांशु आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।