डॉक्टर डे:महर्षि विश्वामित्र स्वशासी मेडिकल कॉलेज की अनूठी,58 टीबी रोगियों को लिया गोद

डॉक्टर डे पर महर्षि विश्वामित्र स्वशासी मेडिकल कॉलेज की अनूठी पहल 58 क्षय (टी0बी0) रोगियों को गोद लिया

ग़ाज़ीपुर। महर्षि विश्वामित्र स्वशासी मेडिकल कॉलेज ने डॉक्टर डे के अवसर पर 58 क्षय (टीबी) रोगियों को गोद लेकर उनके उपचार-पथ को पोषणीय सहारा प्रदान करने की पहल की है। इस कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डॉ. आनंद मिश्रा ने किया।जिनके साथ सीएमएस डॉ. राजेश कुमार सिंह, डी0टी0ओ0 डॉ. रवि रंजन, एन0टी0ई0पी0 कोर कमेटी के सदस्य और अन्य संकाय सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक गोद लिए गए रोगी को एक “प्रोटीन-पोषण पोटली” प्रदान की गई, जिसमें विटामिन-मिनरल सप्लिमेंट्स शामिल हैं। यह पोटली अगले छह माह तक मेडिकल कालेज के संकाय सदस्य द्वारा प्रति माह निःशुल्क वितरित की जाएगी, ताकि रोगियों का पोषण स्तर बेहतर हो सके और उनका उपचार अनुपालन सुदृढ़ रहे।

प्राचार्य प्रो. डॉ. आनंद मिश्रा ने कहा,
“टीबी से लड़ाई केवल दवाओं से नहीं, बल्कि सही पोषण, मानसिक सहारे और समुदाय के सहयोग से जीती जाती है। डॉक्टर डे पर हमारे संकाय ने जनसेवा के इस संकल्प को और मजबूत करते हुए 58 रोगियों की जिम्मेदारी ली है। इस कार्यक्रम के माध्यम से और भी मेडिकल कॉलेज के सदस्यों को प्रोत्साहन किया गया है टीवी के मरीज को गोद लेने के लिए , हम आशा करते हैं कि यह पोषण सहायता उनकी रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाकर शीघ्र स्वस्थ होने में सहायक सिद्ध होगी।”

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.