
गाजीपुर।खेल निदेशालय उ०प्र० लखनऊ के निर्धारित कार्यक्रमानुसार 11 जुलाई को जूनियर वर्ग बालिकाओ की खो-खो एवं जूनियर बालको की वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन नेहरू स्टेडियम गोराबाजार के प्रांगण में किया गया। इस प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि ओमप्रकाश राय, जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पाटी जिला महामंत्री प्रवीण सिंह एवं विपिन बिहारी राय, प्रबन्धक बी०एस०डी० पब्लिक स्कूल रेवतीपुर के कर कमलो द्वारा किया गया।
क्रीड़ा अधिकारी गाजीपुर द्वारा बताया गया कि खो-खो प्रतियोगिता में कुल 12 टीम एवं वॉलीबाल प्रतियोगिता में कुल 10 टीमों ने प्रतिभाग किया, खो-खो प्रतियोगिता का पहला क्वाटर फाईनल मैच स्टेडियम ए बनाम स्टेडियम बी के मध्य खेला गया, जिसमें स्टेडियम बी 53 अंको से विजयी रही, दूसरा क्वाटर फाईनल मैच रामदूत पब्लिक स्कूल बना म कम्पोजिट विद्यालय रामपुर माझा के मध्य खेला गया, जिसमें कम्पोजिट विद्यालय रामपुर माझा 05 अंको से विजयी रही, तीसरा क्वाटर फाईनल मैच बी०एस०डी० पब्लिक स्कूल रेवतीपुर बनाम कम्पोजिट विद्यालय मनिहारी के मध्य खेला गया, जिसमें बी०एस०डी० पब्लिक स्कूल रेवतीपुर 08 अंको से विजयी रही, चौथा क्याटर फाईनल मैच माँ शारदा पब्लिक स्कूल बनाम एवर ग्रीन पब्लिक स्कूल मीरनपुर के मध्य खेला गया, जिसमें माँ शारदा पब्लिक स्कूल 08 अंको से विजयी रही, प्रथम सेमीफाईनल मैच नेहरू स्टेडियम बनाम कम्पोजिट विद्यालय रामपुर माझा के मध्य खेला गया जिसमे नेहरू स्टेडियम 10 अंको से विजयी रही, दूसरा सेमीफाईनल मैच बी०एस०डी० पब्लिक स्कूल रेवतीपुर बनाम माँ शारदा पब्लिक स्कूल के मध्य खेला गया, जिसमें बी०एस०डी० पब्लिक स्कूल रेवतीपुर 12 अंको से विजयी रही इस प्रतियोगिता का फाईनल मैच नेहरू स्टेडियम बनाम बी०एस०डी० पब्लिक स्कूल रेवतीपुर के मध्य खेला गया, जिसमें नेहरू स्टेडियम 04 अंकों से विजयी रही।
वॉलीबाल प्रतियोगिता संचालन योगेन्द्र सिंह वॉलीबाल प्रशिक्षक की देख-रेख में किया गया। जिसका पहला सेमीफाईनल मैच नेहरू स्टेडियम बनाम एम० जे०आर०पी० रकूल गाजीपुर के मध्य खेला गया, जिसमें नेहरू स्टेडियम 25-15 अंको से विजयी रही, दूसरा सेमीफाईनल मैच सौरी वॉलीबाल क्लब बनाम आदर्श इण्टर कालेज गाजीपुर के मध्य खेला गया, जिसमें सौरी वॉलीबाल क्लब 25-17 अंको से विजयी रही, वॉलीबाल प्रतियोगिता का फाईनल मैच वर्षा होने के कारण नहीं हो पाया, फाईनल मैच की अगली तिथि 14-07-2025 को प्रातः 8.30 बजे से नेहरू स्टेडियम बनाम सौरी वॉलीबाल क्लब के मध्य खेला जाएगा।
खो-खो प्रतियोगिता का संचालन राधेश्याम सिंह यादव खो-खो प्रशिक्षक की देख-रेख में किया गया, प्रतियोगिता निर्णायक के रूप में अवधेश कुमार कुशवाहा,शोविन्द यादव, अजित, रितेश राय शिवानी राय, अंशु राय. नैनिका राय, रोहित, संजय रहे।
इस अवसर पर सर्वदेव सिंह यादव सेवानिवृत क्रीडाधिकारी, समाजसेवी उमेश श्रीवास्तव, व्यायाम शिक्षक अश्वनी कुमार राय, कार्यालय प्रभार राजन प्रजापति एवं मिडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा , दयाशंकर पाण्डेय, योगेन्द्र कुमार, विनोद कुमार जायसवाल, विजय, बृजेश कुमार, प्रदीप राय, संगीता यादव, अंजनी वर्मा, मो० मोईन, एवं समस्त स्टाप उपस्थित रहे। अन्त में अरविन्द यादव क्रीड़ाधिकारी द्वारा सभी आगन्तुओ एवं खिलाड़ियों के प्रति आभार व्यक्त किया।