


गाजीपुर।मंगलवार को समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल का जनपद आगमन हुआ । पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश अध्यक्ष ने आज विगत दिनों ट्रेन से कटकर 71 भेड़ों की मर जाने पर सैदपुर विधानसभा अन्तर्गत हसनपुर डहराकलां निवासी पीड़ित रमेश पाल को एक लाख रुपए का चेक समाजवादी पार्टी के तरफ से प्रदान किया। साथ ही में प्रधान संघ सैदपुर व पार्टी के नेताओं एवं पदाधिकारियों द्वारा द्वारा 90 हजार रुपए दिए गए।
इसके पश्चात प्रदेश अध्यक्ष ने नसीरपुर, चौकियां में विगत दिनों सड़क दुघर्टना में जितेन्द्र पाल के परिवार के चार सदस्यों की दर्दनाक मौत होने पर शोकाकुल परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए एक लाख रुपए का चेक समाजवादी पार्टी के तरफ से दिया ।अंत में बड़हरा ग्राम के पूर्व प्रधान स्व. सोनू पहलवान के आवास पर जाकर उनके शोक-संतप्त परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किया।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आजादी के बाद इतनी संवेदनहीन सरकार देश में कभी नहीं रही। इस सरकार को न गरीबों की चिंता है न छात्र नौजवानों की। यह सरकार केवल और केवल पूंजीपतियों की गोद में बैठ कर उनके हित संरक्षित करने में व्यस्त हैं। मंहगाई के चलते गरीब खून के आंसू रो रहा है। अराजकता चरम सीमा पर है। आमजन की जान-माल हर वक्त खतरे में है। कानून व्यवस्था की स्थिति अत्यन्त दयनीय है। हत्या, डकैती, बलात्कार होना प्रदेश में मामूली बात रह गयी है। मुल्क की सीमा सुरक्षित नहीं है। पड़ोसी देश लगातार आंखें दिखा रहे हैं और देश का नेतृत्व मौन है।
उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश अराजकता और बंद इंतजामी का शिकार हो गया है।भ्रष्टाचार चरम पर है , अपराधी बेखौफ हैं। इस सरकार में पुलिस अधिकारी निरंकुश हो गए हैं। फरियादी न्याय की तलाश में दर दर की ठोकर खा रहे हैं। इसके बावजूद सरकार जनता की समस्याओं का निदान करने के बजाय वह केवल अपने साम्प्रदायिक एजेंडों को मूर्त रूप देने में व्यस्त हैं। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी हर समय ग़रीबों के साथ खड़ी है।
इस अवसर पर उनके साथ में सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव, विधायक डा. वीरेंद्र यादव, विधायक जैकिशन साहू, डॉ .जय सिंह यादव,रजई यादव प्रधान संघ सैदपुर, विभा पाल, कमलेश यादव, गोविन्द यादव,सुशील जायसवाल, खेदन यादव, कमलेश सोनकर, राजेश यादव इत्यादि लोग उपस्थित रहे।