सपा नेता ने ओवर ब्रिज पर जाली लगाने को लेकर सौंपा पत्रक, कहा……

अधिकारियों की उदासीनता के कारण नहीं लग पा रहा रौजा ओवर ब्रिज पर जीवन रक्षक जाली

गाजीपुर।  सपा नेता अभिनव सिंह के नेतृत्व में जिला अधिकारी को एक पत्रक उनके प्रतिनिधि को सौंपा गया। जिसमें अभिनव सिंह ने बताया कि रौजा ओवरब्रीज पर आवागमन से कुछ ऐसी घटनाए हो चुकी है जिसके कारण दोनो साइड में कुछ उचाई लिये हुए साइडर जाली की अति आवश्यकता है। उन्होंने ने बताया कि इससे पहले भी हम इस संबंध में पत्रक सौंप चुके है। परन्तु पूरी तरह से उदासीनता दिखाई गई है। बीते दिनों ओवरब्रिज पर कई व्यक्तियों का गिरने के कारण मृत्यु हो चुकी है। ऐसी घटनाए पुनः होने की सम्भावना की स्थिति में बनी रहती है। ऐसी स्थिति में जनहित में दोनो साइडर की सुरक्षा आवश्यक है। अभिनव सिंह ने जिलाअधिकारी से आग्रह किया कि यह कार्य जनहित को ध्यान मे रखते हुए रौजा ओवरब्रीज के दोनो साइडरों पर सुरक्षा कवच बनाने हेतु जालीदार साइड लगवाने की संबंधित अधिकारी को निर्देशित करे जिससे लोगों की लोगों के जान माल की सुरक्षा हो सके। कहा कि इस समस्या के निदान तक हम संघर्ष करते रहेंगे। जरूरत पड़ने पर आंदोलन भी किया जाएगा। इस मौके पर कंचन रावत, रीना यादव, राजदीप रावत,वेद प्रकाश,रामबिलास यादव,मोहन रावत,लड्डन खा,अतुल यादव आदि उपस्थित रहे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.