स्व.फुलन देवी की पुण्यतिथि पर हुई विचार गोष्ठी आयोजित

गाजीपुर।शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के तत्वावधान में जिलाध्यक्ष गोपाल यादव की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय समता भवन पर अन्याय व शोषण के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करने वाली सामाजिक न्याय की योद्धा पूर्व सांसद स्व.फुलन देवी की पुण्यतिथि पर विचार गोष्ठी आयोजित हुई।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा वह बहुत ही बहादुर, साहसी होने के साथ साथ संघर्ष की पर्याय थी। लाख जुल्मों सितम सहने के बावजूद वह संघर्ष करते हुए सड़क से उठकर संसद तक का सफर तय किया। वह अपने आप में एक ऐतिहासिक मिसाल है। हम सबको उनके जीवन से प्रेरणा लेकर अन्याय के खिलाफ लड़ने की जरूरत है। यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
विधायक जै किशन साहू ने उन्हें श्रृद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी ने हमेशा जोर और‌ ज़ुल्म के खिलाफ संघर्ष किया है, पीड़ित तथा शोषित के संग खड़ी हुई है। नेता मुलायम सिंह ने उनके साथ हुए अन्याय और ज़ुल्म को देखते हुए अपने शासनकाल में उनके उपर लगे सारे आरोपों को सरसरी तौर पर वापस ले लिया था।उन्हें मिर्जापुर संसदीय क्षेत्र से टिकट देकर लोकसभा में भेजकर सम्मान देने का काम किया था।
उन्होंने कहा कि आज की सरकार भी ज़ुल्म और अन्याय के रास्ते पर है। बुलडोजर संस्कृति पनप रही है,गरीब सताये जा रहे,उनका घर उजाड़ा जा रहा हैं,चारों तरफ अराजकता का बोलबाला है।‌‌ गरीबों की कहीं सुनवाई नहीं है। यह सरकार पूंजीपतियों तथा सत्ता संरक्षित अपराधियों को प्रश्रय दे रही है,उनका हित संरक्षित करने में व्यस्त हैं।
इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व विधायक खुर्शीद अहमद,राष्ट्रीय सचिव राजेश कुशवाहा,पूर्व जिलाध्यक्ष रामधारी यादव, डॉ नन्हकू यादव, सुधीर यादव,पूर्व चेयरमैन शशि सोनकर,अशोक कुमार बिन्द,अरूण कुमार श्रीवास्तव, मुन्नीलाल राजभर, रविन्द्र प्रताप यादव, विभा पाल,परशुराम बिंद, तहसीन अहमद, डॉ समीर सिंह,सुशील जायसवाल,आशा यादव, अमित ठाकुर, संगीता गुप्ता, कमलेश यादव भानू, राजेश यादव, जयराम भारती, चंचल राजभर, सुरेश प्रधान,रमेश यादव आदि मौजूद थे। इस कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री कन्हैया लाल विश्वकर्मा ने किया।
इसी कड़ी में पार्टी की नेता बिन्दु बाला बिंद के संयोजकत्व में माहेपुर में भी फूलन देवी का श्रृद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसकी मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी की महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष रीबू श्रीवास्तव ने फूलन देवी को सामाजिक न्याय का महान योद्धा बताया और कहा हम महिलाओं के लिए वह अनुकरणीय है। हम सबको उनसे प्रेरणा लेने की जरूरत है।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.