जीआरपी पुलिस ने चोरी के मोबाइल के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

जीआरपी थाना पुलिस द्वारा चोरी का एक मोबाइल सहित 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।

गाजीपुर। एसपी रेलवे लक्ष्मीनिवास मिश्र के निर्देश पर रेलवे स्टेशन, सर्कुलेटिंग एरिया, ट्रेनो मे अपराध नियंत्रण, अपराधियो की गिरफ्तारी व अवैध शराब की तस्करी के रोकथाम और बरामदगी को लेकर चलाये जा रहे अभियान के दौरान जीआरपी थानाध्यक्ष के नेतृत्व मे पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर सोमवार को सिटी रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर पर बनें ट्रेन यार्ड के बगल मे पोल के चबूतरे पर बैठे हुए अभियुक्त सोनू बिन्द पुत्र डग्गुर बिन्द निवासी बरहनिया थाना कोतवाली उम्र करीब 25 वर्ष को एक चोरी के मोबाइल साथ गिरफ्तार किया गया । बरामद मोबाइल का संबंध थाना पर मु0अ0स0 13/25 धारा 305(C),317(2) BNS पंजीकृत है। जीआरपी पुलिस के पूछने पर सोनू ने बताया कि ट्रेन मे आने जाने वाले यात्रियो का मोबाइल व समान चोरी कर बेचकर अपना जीवन यापन करता हुँ। गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में उ0नि0 सच्चिदानन्द यादव, हे0का0 चन्दन यादव, का0 संजय कुमार शामिल रहे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.