मौलाना साजिद रशीदी गिरफ्तारी की मांग को लेकर सपाइयों ने सौंपा ज्ञापन

गाजीपुर। मंगलवार को समाजवादी पार्टी की महिला सभा की जिलाध्यक्ष विभा पाल के नेतृत्व में मैनपुरी सांसद डिम्पल यादव के विरुद्ध मौलाना साजिद रशीदी द्वारा अभद्र टिप्पणी किये जाने के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने एवं उन्हें तत्काल गिरफ्तार करने की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक गाजीपुर को ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर विधायक जै किशन साहू ने कहा कि इस राज में किसी के भी खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का मानों फैशन‌‌ सा हो गया है। इस तरह का काम बहुत ही तुच्छ मानसिकता ‌, सत्ता संरक्षित तथा प्रलोभन देकर भाजपा सरकार के लोगों द्वारा एक सोची समझी साज़िश के तहत कराया जा रहा है। उन्होंने मौलाना साजिद रशीदी को मानसिक रूप से विक्षिप्त बताते हुए कहा कि उनके इस टिप्पणी की जितनी भी निंदा की जाय कम है। उन्होंने कहा कि डिंपल जी सदैव महिला सशक्तिकरण, गरिमा और सम्मान की आवाज होने के साथ साथ भारतीय सभ्यता और संस्कृति की पोषक और प्रबल पक्षधर रही है जो उनकी वेश भूषा, उनकी सौम्यता ,सरलता और सादगी तथा उनकी भाषा और बोलचाल से झलकता है

।उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ इस तरह की आपत्तिजनक टिप्पणी केवल महिला सांसद का अपमान ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण महिला जगत के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाली टिप्पणी है। साजिद रशीदी की इस आपत्तिजनक टिप्पणी से देश की महिलाएं अपने को अपमानित महसूस कर रही है।
उन्होंने कहा कि महिला सम्मान के साथ खिलवाड़ करने वाले साजिद रशीदी की तत्काल गिरफ्तार किया जायें अन्यथा अपने नेता के सम्मान में पूरी की पूरी समाजवादी पार्टी सड़क पर आन्दोलित दिखेगी।
महिला सभा की जिलाध्यक्ष ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि जब तक साजिद रशीदी की गिरफ्तारी नहीं हो जाती महिला सभा चुप नहीं बैठेगी। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से प्रदेश सचिव सुशील जायसवाल,जिला उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी अरुण कुमार श्रीवास्तव, महिला सभा की राष्ट्रीय सचिव शौर्या सिंह, रीता विश्वकर्मा, बिन्दु बाला बिंद,रीना यादव, कंचन रावत,सईदा खातून, ममता यादव, पूजा गौतम,रूक्मीना यादव, अनीता यादव आदि मौजूद थी।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.