हर घर तिरंगा अभियान को लेकर हुई बैठक, राकेश त्रिवेदी ने कहा…….

गाजीपुर। भाजपा के आगामी संगठन कार्य योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु भाजपा जिला कार्यालय पर बुधवार को “हर घर तिरंगा अभियान”, जिला कार्ययोजना बैठक जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय की अध्यक्षता में हुई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला प्रभारी डा राकेश त्रिवेदी ने बैठक मे अपेक्षितों की उपस्थिती लेकर कहा कि स्वतंत्रता दिवस प्रत्येक भारतीय का पर्व है, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लगातार प्रत्येक वर्ष हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है जिसमें हर भारतीवासी हर्ष उल्लास से अपनी सहभागिता कर रहा है । और कहा की 14 अगस्त 1947 को हमारे अखंड भारत का विभाजन क्यों हुआ?यह किसका कुचक्र इसके इतिहास को समझना हमारे लिए जरूरी है। डा त्रिवेदी ने कहा कि पं नेहरू की पीएम बनने की महत्वाकांक्षा और कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीतियां इसके लिए जिम्मेदार है। धन्य है सरदार वल्लभभाई पटेल जिन्होंने देश को अखंड रखने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। देश की सभी रियासतों को तत्कालीन गृह मंत्री पटेल के नेतृत्व भारतीय गणतंत्र मे शामिल कर लिया गया ।लेकिन कश्मीर को उलझाए रखने के लिए महत्वाकांक्षी पुरुष पं जवाहर लाल नेहरू ने तुष्टिकरण को अपना कर भारत के लिए कश्मीर को नासूर बना दिया। उन्होंने कहा कि आरएसएस, जनसंघ और भाजपा के दृढ निश्चय ने देश को अखंड भारत का स्वरूप प्रदान किया है। देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे आत्मनिर्भर बनने की ओर तेज गति से बढ़ रहा है ।आज भारत अर्थ, कृषि, विदेश, रोजगार, शिक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों मे मजबूत हो रहा है।


जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने बैठक की प्रस्तावना प्रस्तुति मे कहा भारत के इतिहास में अगस्त महीने का बहुत बड़ा महत्व है।देश और देशवासियों के लिए यह माह बहुत ही महत्वपूर्ण है । जिसमें देश की स्वतंत्रता का असीम सुख और उल्लास है तो वहीं भारत विभाजन जैसी कुछ दुःखद परिस्थितियों की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि भी है । उन्होंने कहा कि भारत के स्वाभिमान का प्रतीक तिरंगा हमारे लिए जान से भी ज्यादा किमती है जिसके लिए हमारे पूर्वजों ने लम्बी लड़ाई लड़ी। जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने बताया कि 8 अगस्त को तिरंगा यात्रा के निमित्त सभी मंडलों मे बैठक,10-11-12 अगस्त को मंडलों मे तिरंगा यात्रा,13 अगस्त को मंडल मे शहिदों, स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों का सम्मान तथा उनकी प्रतिमाओ व परिसर की साफ सफाई तथा 14 अगस्त को विभाजन की विभीषिका पर जिलास्तरीय गोष्ठी आयोजित कि जाएगी।जिसकी पुरी तैयारी और जिम्मेदारी बाट दी गई है। उन्होंने कहा कि आगे होने वाले मतदाता पुनर्रीक्षण अभियान में संगठन का पूरा प्रयास होगा कि मतदाता सूची मे सभी पात्र सुचिबद्ध तथा अपात्र बाहर हो।


पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बैठक मे उपस्थित लोगों के प्रति धन्यवाद आभार व्यक्त किया । बैठक का शुभारंभ पं दीनदयाल उपाध्याय व डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर वंदेमातरम् से तथा समापन राष्ट्र गान से हुआ।
बैठक मे जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, पूर्व विधायक कालीचरण राजभर, पूर्व जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कृष्ण बिहारी राय, रामतेज पांडेय, बृजेन्द्र राय, बृजनंदन सिंह, राजेश राजभर,कार्यक्रम संयोजक जिला उपाध्यक्ष अखिलेश सिंह, जिला महामंत्री दयाशंकर पांडेय, अवधेश राजभर, रामनरेश कुशवाहा,मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा, साधना राय, गुलाम कादिर राइनी, शैलेश राम, विश्व प्रकाश अकेला, जितेंद्र नाथ पांडेय, श्याम राज तिवारी, अच्छेलाल गुप्ता, संकठा मिश्रा, सनी चौरसिया, अनिल राजभर, बालकृष्ण त्रिवेदी, रामराज बनवासी सहित आदि अन्य लोग उपस्थित थे।
इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री प्रवीण सिंह ने किया।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.