
गाजीपुर।गुरुवार को समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष गोपाल यादव की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय समता भवन पर आयोजित हुई।
इस बैठक में गंगा नदी में आयी बाढ़ से उत्पन्न समस्या,किसानों को खाद की अनुपलब्धता,अनियमित बिजली, प्रदेश सहित जनपद की ध्वस्त कानून व्यवस्था तथा शहर की जर्जर सड़कें और व्याप्त गंदगी पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई।
इस बैठक में शहर मुख्यालय स्थित सरजू पांडे पार्क में व्याप्त दुर्व्यवस्था पर भी आक्रोश व्यक्त किया गया।
इस बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने कहा आजादी के बाद इस देश और प्रदेश में इतनी संवेदनहीन सरकार कभी नहीं रही। जबसे मोदी और योगी जी की सरकार देश और प्रदेश में हुकूमत कर रही है वादाखिलाफी के सिवाय इन सरकारों ने कुछ भी नहीं किया है। किसानों की आय दोगुनी करने का वादा करने वाली सरकार किसानों को न खाद उपलब्ध करा पा रही है न बिजली, मंहगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार रोकने में भी यह सरकार विफल साबित हुई है। यह सरकार विदेशी और पूंजीपतियों के ताकतों के इशारे पर चल रही है। स्वदेशी का नारा देने वाली यह सरकार डोनाल्ड ट्रंप के सामने माथा टेक रही है। हमारे देश की आर्थिक नीति अडानी अंबानी के इशारे पर और विदेश नीति ट्रंप के इशारे पर तय की जा रही है। इस सरकार का न अपना कोई सम्मान है न कोई स्वाभिमान।
विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिन्हा ने इस बैठक को संबोधित करते हुए सभी से स्नातक,शिक्षक और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में तन मन से जुटने की अपील करते हुए कहा कि आपके सम्मान और स्वाभिमान की हर कीमत पर रक्षा होगी।उन्होंने भाजपा सरकार की खिंचाई करते हुए कहा कि इस सरकार को जनता के बुनियादी जरूरतों से कुछ भी लेना-देना नहीं है। गरीब को रोजी, रोटी, कपड़ा,मकान,दवा,इलाज,और न्याय कैसे मिले इस पर उसका ध्यान नहीं है वह अपने जन्मकाल से ही उन मुद्दों पर काम करती रही है, जिससे हिंदू और मुसलमानो के बीच नफ़रत पैदा हो और हिंदू मंतो का अपने पक्ष में ध्रुवीकरण कराकर अपने राजनीतिक मकसद को हल कर सके।
उन्होंने भाजपा द्वारा हर खाते में पन्द्रह लाख रुपए भेजने,दो करोड़ नौजवानों को नौकरी देने, स्विस बैंक में जमा कालाधन की वापसी जैसे तमाम किए गए वादों का जिक्र करते हुए कहा यह सरकार केवल गरीबों को सपने दिखाने और उनका भावनात्मक शोषण करने का काम किया है, असल में इस सरकार ने केवल पूंजीपतियों की तिजोरी भरने का काम किया है।यह सरकार लगातार जनता को कुछ देने के बजाय लगातार छिनने का काम कर रही है।प्राथमिक विद्यालयों को बंद कर शिक्षा का अधिकार, s I r के बहाने मत देने का अधिकार, चौड़ी करण के नाम पर आशियाना गिराने का काम यह सरकार कर रही है।
इस बैठक में मुख्य रूप से राष्ट्रीय सचिव राजेश कुशवाहा,पूर्व विधायक खुर्शीद अहमद, पूर्व जिलाध्यक्ष रामधारी यादव, रामाधार यादव, आमिर अली, रामजी राय, रामजन्म चौहान, रविन्द्र प्रताप यादव, अरूण कुमार श्रीवास्तव, सीमा यादव, मुन्नीलाल राजभर,अशोक कुमार बिन्द,सूरज राम बागी,संजय कन्नौजिया, सदानंद यादव, रामवचन यादव, आशीष यादव राहुल,तहसीन अहमद, सुभाष यादव गुड्डू,गोवर्धन यादव, अवधेश यादव राजू,वृजदेव खरवार,खेलन यादव, शिवशंकर राम,असलम हुसैन,मदन यादव, डॉ समीर सिंह,सुशील जायसवाल, आत्मा यादव, आजाद राय,जगत मोहन बिंद, पूजा गौतम, कंचन रावत,शेर अली राईन,भारत यादव, बलिराम यादव,रूक्मीना यादव, जमुना यादव, जयराम यादव,अभिषेक कुशवाहा, राहुल सिंह,अक्षय यादव, राजेश यादव,रामप्रीत यादव,लल्लन राम, सुजीत कुमार, अदनान,रामदरश बनवासी,दारा यादव, परशुराम बिंद,संदीप यादव,रमेश यादव, संतोष यादव, अनिल यादव, रामप्रकाश यादव,सुर्य मणि यादव, कमलेश सोनकर, शिवाजी सोनकर आदि उपस्थित थे।
इस बैठक का संचालन जिला महामंत्री कन्हैया लाल विश्वकर्मा ने किया।