प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश का स्वाभिमान मजबूत हुआ है
गाजीपुर। भाजपा के नेतृत्व में शहीदों तथा महापुरुषों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने, सैनिकों के शौर्य, स्वाभिमान के सम्मान में राष्ट्र भक्ति भावना से प्रेरित तिरंगा यात्रा के आज दूसरे दिन सोमवार को भाजपा द्वारा छ मंडलों मे कुल 57 की मी की तिरंगा यात्रा निकाली गई । भदौरा मंडल की तिरंगा यात्रा नन्दिनी मैरिज हाल भदौरा से निकल कर बाजार भ्रमण करते हुए देवकली,करहिया के रास्ते रामचबुतरा, गहमर पर जाकर समाप्त हुई। तिरंगा यात्रा का नेतृत्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने किया और कहा कि आजादी के 70-75 वर्षो बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश का स्वाभिमान मजबूत हुआ है ।अब भारत सिर्फ अपना बचाव नहीं करता बल्कि अब भारतीय सेना ने पाकिस्तान मे घुसकर उनके आतंकी ठिकानों को धवस्त करने का काम शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने शहिदों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों सहित देश पर मर मिटने वाले सभी महापुरुषों के सम्मान के लिए कृत संकल्पित है।इस अवसर पर तिरंगा यात्रा मे देशभक्ती नारो के साथ भारत माता की जय के उदघोष होता रहा।
तिरंगा यात्रा मे पूर्व विधायक सुनीता सिंह,किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री बृजनंदन सिंह, अमित सिंह, अमित पांडेय, जितेन्द्र उपाध्याय, राजीव चतुर्वेदी आदि उपस्थित थे।

सैदपुर पश्चिमी की तिरंगा यात्रा नायकडीह कीनाराम बाबा के मठ से निकल कर मौधा,पतरही,बेलहरी, खानपुर, बिहारीगंज डगरा होते हुए करमपुर, ददरा,अमेदा के रास्ते अनौनी बाजार मे बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर समाप्त हुई।इस अवसर पर लोगो को सम्बोधित करते हुए पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि आजादी की लडाई मे अंग्रेज़ो से लोहा लेकर देश को स्वतंत्र कराने के लिए हम स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, वीर बलिदानियों के प्रति सदैव कृतज्ञ रहेगे।भारत वीरों की धरती है जहां मातृभूमि की रक्षा और सम्मान स्वाभिमान के लिए मर मिटना हमारे खुन मे है।
इस बीच खानपुर मे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। तिरंगा यात्रा मे तिरंगा यात्रा के साथ बाइक पर सवार लोग देश भक्ति नारे लगाते रहे। तिरंगा यात्रा मे जिला उपाध्यक्ष व कार्यक्रम संयोजक अखिलेश सिंह, जिला महामंत्री दयाशंकर पांडेय, संतोष चौहान,अचल सिंह,श्यामकुवर मौर्य, संतोष भारद्वाज सहित आदि अन्य लोग उपस्थित थे। मुहम्मदाबाद देहात मंडल की तिरंगा यात्रा कुंडेसर चट्टी से प्रारम्भ होकर सुरतापुर, बालापुर, सलेमपुर होते अष्ट शहीद पार्क मोहम्मदाबाद पहुंच कर शहिदों का माल्यार्पण किया गया। तिरंगा यात्रा के रास्ते में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय , वंदेमातरम् के गगनभेदी नारे लगते रहे।

तिरंगा यात्रा के मुख्य अतिथि युवा नेता पीयूष कुमार राय ,मंडल अध्यक्ष आलोक शर्मा, प्यारे मोहन सिंह यादव, सतीश राय, शशांक शेखर राय, ऋषभ राय, चन्द्र विजय राजभर, योगेश कुशवाहा, आयुष पाण्डेय, विशाल राय, विनय राय, पूर्णेंदु राय, जगदीश शर्मा, अजीत राय, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। दिलदार नगर – दिलदार नगर मंडल की तिरंगा यात्रा दिलदारनगर गांव से निकलकर रकसहा, महना, उसिया, धनाड़ी, खेजुरी ,अरगी होते हुए दिलदारनगर बाजार में तथागत मैरिज हाल पर समाप्त हुई। भाजपा के वरिष्ठ नेता परिक्षित सिंह ने तिरंगा यात्रा को झंडा दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर पूर्व विधायक सुनीता सिंह, बृजनंदन सिंह, जयप्रकाश सिंह कुशवाहा, रामप्रवेश मौर्य ,उमेश पांडेय, ओमप्रकाश श्रीवास्तव सहित आदि अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। बाराचवर प्रथम की तिरंगा यात्रा आर एस कान्वेंट स्कूल बाराचवर से लखनौली होते लाला की बारी पर जाकर समाप्त हुई।इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्यामराज तिवारी ,मनोज भारद्वाज,विजय नरायन शर्मा आदि मौजूद थे।

जखनियां द्वितीय की मंडल तिरंगा यात्रा नायकडीह से जलालाबाद होते दुल्लहपुर रेलवे स्टेशन पर स्वामी सहजानंद सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सम्पन्न हुई। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश राय, पारस नाथ राय,सरोज मिश्रा, अशोक चौहान, राजेश सोनकर, राजेश शर्मा, गोलू मौर्य ,मनोज यादव ,अनिल पांडेय, रुद्र प्रताप सिंह ,सुधाकर कुशवाहा ,देवेंद्र चौहान आदि उपस्थित थे।