विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल ने मनाया अखंड भारत संकल्प दिवस
गाजीपुर। गुरुवार को शगुन पैराडाइज लकड़ी की टाल पर अखंड भारत संकल्प दिवस कार्यक्रम मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विश्व हिंदू परिषद प्रांत कार्य समिति के सदस्य ओंकारनाथ राय रहे। इस दौरान मुख्य वक्ता ने अखंड भारत पर चर्चा किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष भरत विश्वकर्मा ने किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष विपिन श्रीवास्तव, जिला सह मंत्री ओमप्रकाश पांडे, बजरंग दल जिला संयोजक रविराज हिन्दू, मातृ शक्ति जिला संयोजिका सरोज राय, रंभा राय, दीपक यादव, राजन, चंदन पांडे, प्रदीप सिंह, सीताराम सैनी सहित विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।