विभिन्न कार्यक्रमों के साथ शाह फैज स्कूल में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

गाजीपुर। शाह फैज पब्लिक स्कूल में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम विद्यालय के निदेशक डॉ नदीम अदहमी ने सीनियर बिल्डिंग में, निदेशिका डॉक्टर मीना अदहमी ने प्राइमरी बिल्डिंग में तथा प्रधानाचार्य इकरामुल हक ने प्री-प्राइमरी बिल्डिंग में ध्वजारोहण किया।

राष्ट्रगान और झंडा गान के बाद बच्चों ने बड़े उत्साह से देशभक्ति के अनेकों नारे लगा कर सम्पूर्ण वातावरण को जोश से भर दिया । निदेशक डॉ नदीम अदहमी ने देश के प्रति अपने कर्तव्यों को निष्ठा के साथ निभाने की प्रतिज्ञा दिलवायी । स्काउट एवं गाइड के द्वारा मार्च पास्ट एवं तिरंगे को सलामी दी गयी।

विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस के उल्लास के साथ जन्माष्टमी की भी झांकी दिखाई गयी। वाइस कैप्टन पल्लवी राय ने देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी एवं आजादी के महत्व को बताया। 

विद्यालय के निदेशक डॉ नदीम अदहमी ने नए सत्र के कैप्टन एवं वाइस कैप्टन के नामों की घोषणा की।   कैप्टन- नैन्सी श्रीवास्तव एवं  वाइस कैप्टन- आदित्य कुमार सिंह और उमैमा तनवीर ने अपने-अपने पद का शपथ लिया । स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विद्यालय में छात्र-छात्राओं ने पोस्टर बनाये, जिसके लिए 14 विशिष्ट प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।

उक्त अवसर पर विद्यालय के निदेशक डॉ नदीम अदहमी ,निदेशिका डॉक्टर मीना अदहमी ,प्रधानाचार्य इकरामुल हक, उप प्रधानाचार्य हनीफ अहमद सिद्दीकी, प्राइमरी इंचार्ज माधुरी पांडे एवं प्री प्राइमरी इंचार्ज प्रियंका सिंह, समस्त शिक्षक – शिक्षिकाएं , छात्र-छात्राएं एवं समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

सभा का समापन राष्ट्रगीत- वन्दे मातरम् से किया गया। ततपश्चात सभी लोग मिष्ठान लेकर प्रसन्नतापूर्वक घर को विदा हुए ।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.