स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 102 और 108 एंबुलेंस के पायलट और ईएमटी को किया गया सम्मानित
गाजीपुर। 102 और 108 एम्बुलेंस लगातार लोगों को नया जीवन देने का कार्य कर रही है जिसमें इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन और पायलट की आम भूमिका होती है। जो आमजन के द्वारा कॉल किए जाने के बाद क्विक रिस्पांस करते हुए उसके बताएं लोकेशन पर पहुंचते हैं। और फिर उन्हें लेकर पास के स्वास्थ्य केंद्र या फिर हायर सेंटर पहुंचाकर उनका इलाज शुरू कराते हैं। ऐसे ही इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन और पायलट का स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सम्मानित करने का कार्य प्रोग्राम मैनेजर संदीप कुमार चौबे और जिला कोऑर्डिनेटर अखंड प्रताप और संदीप और प्रमोद के द्वारा जिला अस्पताल गोरा बाजार पर किया गया। प्रोग्राम मैनेजर संदीप कुमार चौबे ने बताया कि 102 और 108 एंबुलेंस के पायलट और इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन के कार्य के बदौलत पूरे साल में हजारों लोगों की जान बचाने का कार्य किया गया है। ऐसे में स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर उन सभी को सम्मानित कर उन्हें मिठाई खिलाकर स्वतंत्रता दिवस की खुशियां बांटी गई है। इस मौके पर दीनानाथ, शशि भूषण, सुनील कुमार ,वेद प्रकाश ,रामनाथ, दीपक ,अमित कौशल, सोना ,घनश्याम यादव, जितेंद्र आदि लोग मौजूद रहे।