गाजीपुर। 15 अगस्त 2025 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय महुआबाग में 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लाह के साथ मनाया गया ।कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रोफेसर डॉ अनिता कुमारी द्वारा ध्वजारोहण करके किया गया। तत्पश्चात राष्ट्रगान का समवेत गायन किया गया । डॉ नेहा कुमारी (असि. प्रो. गृह विज्ञान) ने निदेशक,उच्च शिक्षा प्रयागराज के संदेश का वाचन किया।

तत्पश्चात एनसीसी, राष्ट्रीय सेवा योजना और रेंजर्स के संयुक्त तत्वावधान में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए गए वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत प्राचार्य एवं महाविद्यालय परिवार द्वारा ‘ एक पेड़ मां के नाम’ वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न किया गया। साथ ही समारोह एवं सांस्कृतिक समिति के तत्वावधान में सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत देश की आजादी में अपने प्राण की आहुति देने वाले वीर सपूतों को याद करते हुए महाविद्यालय की छात्राओं, मानसी, सोनम, प्रज्ञा, हर्षिता, आद्या आदि ने देशभक्ति गीत गाए एवं आजादी के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए।

राजनीति विज्ञान विभाग के आचार्य डॉ राजेश ने कहा कि आजादी का वास्तविक महत्व राजनैतिक एवं आर्थिक समानता के साथ साथ सामाजिक न्याय पर निर्भर है जिसकी परिकल्पना हमारे संविधान में परिलक्षित होती है । प्राचार्य प्रो. अनिता कुमारी ने सभी छात्राओं से आह्वान किया कि हमारे देश की आजादी को बनाए रखने के लिए तन,मन और धन से अपना सर्वस्व न्योछावर करने के लिए तत्पर रहे।

कार्यक्रम का संचालन समारोहक डॉ निरंजन कुमार यादव द्वारा किया गया।इस अवसर पर डॉ शंभू शरण, डॉ शशिकला, डॉ रामनाथ, डॉ शैलेंद्र, डॉ पीयूष, डॉ शिखा, डॉ सारिका सिंह, डॉ आनंद, डॉ ओम शिवानी,डॉ सर्वेश, डॉ दिवाकर मिश्रा सहित समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा ।


