प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने अष्ट शहीद दिवस पर शहीदों को नमन किया

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने अष्ट शहीद दिवस पर शहीदों को नमन किया

गाजीपुर।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री अजय राय ने सोमवार को मोहम्मदाबाद में आयोजित “जय हिंद यात्रा” में शामिल होकर “अष्ट शहीद दिवस” पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शेरपुर की धरती ने 18 अगस्त 1942 को स्वतंत्रता संग्राम का जो इतिहास रचा, वह सदैव स्मरणीय है। डॉ. शिवपूजन राय के नेतृत्व में हजारों नौजवान तिरंगा लेकर आगे बढ़े थे और आठ वीर सपूत शहीद हो गए, किंतु तिरंगा झुकने नहीं दिया गया। यह बलिदान आज की पीढ़ी के लिए प्रेरणा है।
अजय राय ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि जबसे उन्हें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली है, वे लगातार गाजीपुर की इस ऐतिहासिक भूमि पर आते रहे हैं। उन्होंने मोहम्मदाबाद की अगस्त क्रांति को याद दिलाते हुए सभी को एकजुट रहने और शहीदों के आदर्शों का अनुसरण करने का आह्वान किया।
भाजपा सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए अजय राय ने कहा की
“भाजपा ने महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है। कानून-व्यवस्था ध्वस्त है और प्रदेश के मुख्यमंत्री केवल बुलडोजर की भाषा समझते हैं। जनता को धर्म और नफरत के नाम पर बांटकर सत्ता पर काबिज रहना ही इनकी राजनीति है।”

उन्होंने एसआईआर मुद्दे पर भाजपा को घेरते हुए कहा कि इसमें सिर्फ मोदी विरोधियों ही नहीं बल्कि मोदी भक्तों के भी नाम काट दिए गए हैं, जिससे हर वर्ग के लोग दुखी और आक्रोशित हैं। निर्वाचन आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा की
“आयोग और उसके अधिकारी अब भाजपा प्रवक्ता की तरह काम कर रहे हैं। राहुल गांधी जी से हलफनामा मांगा जाता है, लेकिन अनुराग ठाकुर से क्यों नहीं? यह दोहरा मापदंड जनता देख रही है और सब समझ चुकी है।”
अंत में अजय राय ने शहीदों को नमन करते हुए कहा कि
“18 अगस्त 1942 को शहीद हुए वीर सपूतों का बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। उनका जीवन हमें सच्चाई, साहस और एकता का संदेश देता है। तिरंगा तब भी झुका नहीं था और आज भी वह इस देश की अस्मिता का प्रतीक बनकर फहर रहा है।”
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, प्रदेश सचिव प्रसाद हुसैन बाबू, पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह, पूर्व विधायक अमिताभ अनिल दुबे, पूर्व विधायक पशुपतिनाथ राय, एआईसीसी सदस्य रविकांत राय, पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ. मारकंडेय सिंह, अरविंद किशोर राय, आनंद राय, जनक कुशवाहा, अजय कुमार श्रीवास्तव, कुसुम तिवारी, महबूब निशा, अजय दुबे, सीताराम राय, इरफान खान, ज्ञान प्रकाश सिंह, मंसूर जैदी, हरिओम सिंह यादव, डॉ. गुड्डू कुमार, राम नगीना पांडे, अखिलेश यादव, सदानंद गुप्ता, राजेश सिन्हा, संतोष यादव, संजय सिंह, पारसनाथ उपाध्याय, हरे राम सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.