गाजीपुर। आज के दिन शाह फ़ैज़ पब्लिक स्कूल में हर्ष और उल्लास का वातावरण रहा। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ‘अस्मिता खेलो इंडिया किकबॉक्सिंग लीग चैंपियनशिप 2025 ‘में विद्यालय की छात्राओं द्वारा कोच देवेन्द्र प्रजापति , टीम मैनेजर आमना ओबैद एवं जूनियर कोच प्रियांशु राय के निर्देशन में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया। जिसमें छात्राओं ने 9 गोल्ड मेडल और दो सिल्वर मेडल प्राप्त किया ।

गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाली छात्राओं में – कीर्ति कौर, तेजस्विनी सिंह, खुशी, अंजली यादव, रिद्धि गुप्ता ,शिल्पा यादव, उषमा यादव, प्रज्ञा राय और साक्षी कुमारी तथा सिल्वर मेडल प्राप्त करने वाली – अर्पिता कुमारी एवं अनुषा यादव को विद्यालय की ओर से भी सम्मानित किया गया। विद्यालय के निदेशक डॉ नदीम अदहमी एवं निदेशिका डॉ मीना अदहमी ने छात्राओं को बधाई दिया तथा भविष्य में भी सफलता प्राप्त करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया।

