सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दी पूर्व एमएलसी को श्रद्धांजलि

जब तक सूरज चांद रहेगा,बच्चा बाबू तेरा नाम रहेगा –गोपाल यादव


गाजीपुर। शुक्रवार को पीजीआई लखनऊ में इलाज के दौरान समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य, पूर्व विधान परिषद सदस्य, कोआपरेटिव बैंक के पुर्व चेयरमैन और समाजवादी महिला सभा की जिला महामंत्री रीना यादव के पिता बच्चा यादव (बच्चा बाबू) का निधन हो गया है। उनके निधन से समाजवादी पार्टी ने अपना एक महान सपूत खो दिया है। उनके निधन की खबर फैलते ही जनपद का सियासी जगत शोक में डूब गया। खबर पाते ही लोगों का उनके चूंगी स्थित आवास पर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। समाजवादी पार्टी एवं उनके समर्थकों एवं शुभचिंतकों की भारी भीड़ उनके आवास पर जुट गयी ।


उनके शवयात्रा आरंभ होने से पुर्व जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने उनके आवास पर उनके शव पर पार्टी का झंडा ओढ़कर श्रृद्धांजलि अर्पित किया और जिला प्रशासन की तरफ से सम्मान प्रकट करते हुए तहसीलदार सदर राजीव यादव ने भी पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उनकी शवयात्रा पार्टी कार्यालय समता भवन पर पहुंचने पर जिलाध्यक्ष गोपाल यादव और सांसद अफजाल अंसारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया। जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि आज समाजवादी पार्टी ने अपना एक महान सपूत को दिया है। वह बहुत ही सहज,सरल, सादगी, समर्पण एवं ईमानदारी की प्रतिमूर्ति थे। वह किसानों, नौजवानों और आमजन में काफी लोकप्रिय थे। इस जनपद में जब जब ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठ नेता की चर्चा होगी बच्चा बाबू याद किये जायेंगे।


सांसद अफजाल अंसारी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नेक दिल इंसान और संघर्षों का साथी बताया। उन्होंने कहा कि‌ वह अपने संघर्षों की बदौलत एक गरीब परिवार से उठकर राजनीति के इस मुकाम तक पहुंचे थे। उनके निधन से समाजवादी परिवार ने अपना एक महान नेता को दिया है। जिसकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं है।
पार्टी कार्यालय समता भवन पर पुर्व विधायक उमाशंकर कुशवाहा, पुर्व विधायक खुर्शीद अहमद, पुर्व विधायक त्रिवेणी राम,पुर्व जिलाध्यक्ष सुदर्शन यादव,पुर्व जिलाध्यक्ष रामधारी यादव, मुहम्मदाबाद नगर पालिका परिषद के चेयरमैन र ईस अहमद, अरूण कुमार श्रीवास्तव, कन्हैयालाल विश्वकर्मा,नुसरत अंसारी , शम्भू अकेला,डॉ सीमा यादव,शौर्या सिंह, संतोष यादव,अमित ठाकुर, कमलेश यादव,सुशील जायसवाल,विभा पाल, भानु यादव,राजेन्द्र यादव,सदानंद यादव, सुनील यादव,वंशबहादुर कुशवाहा, रामाशीष यादव,सुग्गु यादव, रीता विश्वकर्मा, दिनेश सरकार,अनिता यादव, धन्नो यादव, सुनीता यादव, राजनाथ कुशवाहा, अंजनी यादव गौरव, शेर अली राईन,कमलेश लाला, अनिल राय, आदित्य यादव, राहुल सिंह,द्वारिका प्रसाद यादव आदि उपस्थित थे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.