सद्भावना यात्रा के बाद निशुल्क चिकित्सा शिविर हुआ आयोजित,300 से अधिक मरीजों का चेकअप,हुआ निशुल्क दवा वितरण

गाजीपुर।परम पूज्य सद्‌गुरूदेव सतपाल जी महाराज के पावन जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा सम्पूर्ण भारत वर्ष और विश्व के विभिन्न देशों में 1 सितंबर से 21 सितंबर तक कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इनमें स‌द्भावना जनजागरण यात्राएं, निःशुल्क चिकित्सा शिविर और सामाजिक-आध्यात्मिक गतिविधियाँ शामिल हैं।

ग़ाज़ीपुर में 17 सितंबर को प्रातः काल श्री हंसयोग आश्रम, कचहरी रोड, महुआबाग गाजीपुर में आयोजित की गई।

सद्भावना यात्रा के बाद निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। जिसमें डॉ बीती सिंह और डॉ स्वतंत्र सिंह ने 300 से अधिक मरीजों का चेकअप और निशुल्क शुगर की जांच की। मरीजों को निशुल्क दवा वितरित की गई।सद्भावना सत्संग समारोह दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम में मधु,अंजली,सनी,रामा फ्लैक्स के डायरेक्टर विनीत इन सभी लोगों के सहयोग से कैंप का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.