गाजीपुर। साइबर सेल और जंगीपुर पुलिस ने बैजनाथ गुप्ता पुत्र सुभाष गुप्ता निवासी ग्राम वार्ड नंबर 10 शास्त्रीनगर थाना जंगीपुर का यूपीआई से फ्रॉड हुए 655000 वापस कराया। पीड़ित बैजनाथ के द्वारा साइबर सेल व थाना पर यूपीआई से 6 लाख 55 हजार रूपये फ्रॉड होने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया। जिसमें पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक नगर/नोडल अधिकारी साइबर के निर्देश पर त्वरित कार्यवाही करते हुए जनपद के साइबर सेल प्रभारी शिवाकांत मिश्रा/मय टीम व थाना जंगीपुर पुलिस के सयुक्त योगदान से आवेदक के 6 लाख 55 हजार रूपये वापस कराये गयें। रुपये मिलने के बाद पीड़ित ने साइबर सेल और पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया। साइबर सेल प्रभारी शिवकांत मिश्रा ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि किसी भी सूरत में ओटीपी शेयर नहीं करे, अंजान लिंक, एप और बेबसाइट को नहीं खोलें नहीं तो आप सब भी फ्रॉड के शिकार बन सकते हैं। साइबर फ्रॉड के पैसे वापस करने वाली टीम में कांस्टेबल शिवम सिंह, कां, शुभम सिंह एवं कां, आलोक सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।
