नेशनल जूनियर किक बॉक्सिंग में शाह फ़ैज़ पब्लिक स्कूल का जलवा
गाजीपुर। जूनियर नेशनल किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025 का आयोजन 22 से 27 सितंबर तक डॉक्टर वाई एस परमार औद्योगिक वानिकी विश्वविद्यालय नौनी सोलन हिमाचल प्रदेश में संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में पूरे देश से लगभग 900 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया ।

विभिन्न राज्यों से आए हुए खिलाड़ियों के बीच रोमांचक मुकाबले हुए। इस प्रतियोगिता में जिले के शाह फ़ैज़ पब्लिक स्कूल से दो खिलाड़ियों ने भी अलग-अलग भारवर्ग में प्रतिभाग किया । जिसमें कोच एवं नेशनल रेफरी देवेंद्र प्रजापति तथा टीम मैनेजर आमना उबैद के सहयोग से खुशी यादव फुल कॉन्टैक्ट-60किलो भारवर्ग में रजत पदक और अर्पिता कुमारी फूल कांटेक्ट में-56किलो भार वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त कर अपने जिले एवं विद्यालय का नाम रोशन किया।

उक्त अवसर पर विद्यालय के निदेशक डॉ नदीम अदहमी , निदेशिका डॉ मीना अदहमी एवं प्रधानाचार्य इकरामुल हक ने मंगलवार को कोच एवं बच्चों को उनके कार्यों के लिए बधाई दिया तथा भविष्य में और ऊंचाइयों को स्पर्श करने की शुभकामनाएं दी।


