गाजीपुर। शनिवार को एसएम पैलेस भूतहिया टाड मे देर रात तक युवा प्रतिभाओं को ऑल इंडिया टेनिस क्रिकेट फेडरेशन के बैनर के तले आईपीएल की तर्ज पर ऑक्शन (नीलामी) में सम्मिलित होने का सुनहरा अवसर मिला। DPSL के मैच अक्टूबर के आखिरी हफ्ते में नेहरू स्टेडियम में होंगे। नीलामी में कुल 12 फ्रेंचाइजी ने हिस्सा लिया। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इन टीमों के खिलाड़ियों का चयन SM पैलेस हाल में ऑनलाइन बोली के माध्यम से किया गया।

जिसमें पूरे जनपद के 350 खिलाड़ियों ने ऑल इंडिया क्रिकेट फेडरेशन के यहां अपनी नीलामी का आवेदन किया था, जिसमें सभी खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन के हिसाब से प्राइस टैग दी गई थी। उनके प्रदर्शन की वीडियोग्राफी और ट्रैक रिकॉर्ड के हिसाब से फ्रेंचाइजी फ्रेंचाइजियों ने खिलाड़ियों की बोली लगाई। सबसे महंगा खिलाड़ी नवनीत यादव लालू 2,94000/ की बिग प्राइज में फ्रेंचाइजी नवाब पैन्थर और दुसरे महंगे खिलाड़ी आजाद 2,05000 को सी सिटी वाराणसी ने तीसरे सबसे खिलाड़ी सल्लू आलम को 2,03000 में महाराज किंग ने हासिल किया।

चौथे सबसे महगे रेहान लेफ्टी 193000 को समीर एंड कंपनी और पांचवे महगी बोली राहत अंसारी की 183000 लगी जिनको सिटी एवेंजर ने खरीदा। जैसे आईपीएल में बड़े-बड़े खिलाड़ियों की बोली लगाकर टीमें बनाई जाती हैं। क्रिकेटर पैसा भी कमाते हैं और प्रोफाइल भी बनाते हैं। वैसे ही ऑल इंडिया कैनवस क्रिकेट फेडरेशन के संस्थापक अनस जमाल गाजीपुर के खिलाड़ियों को बड़ा प्लेटफार्म दे रहे हैं।

इस प्लेटफार्म से खिलाड़ी पैसे भी बनाएंगे और जो अच्छी-अच्छी प्रतिभाएं भी गली मोहल्ले और छोटे-छोटे मैच में खेल करके गुमनामी में चली जाया करती थीं उनके लिए ऑल इंडिया कैनवस क्रिकेट फेडरेशन अब कैनवस क्रिकेट में आगे बढ़ने का मौका दे रहा है। इस तरह के होने वाले मैचों का ऑल इंडिया लाइव प्रसारण भी होगा जिससे इन प्रतिभाओं को पूरी दुनिया में लोग देख सकेंगे और इन प्रतिभाओं को अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिलेगा।

इस दौरान मुख्य रूप से सीओ सुधाकर पांडे, शहर कोतवाल दीनदयाल पांडे, अहमर जमाल, अनस जमाल, श्रीप्रकाश केसरी, डॉ स्वतंत्र सिंह, शम्मी सिंह, ब्लाक प्रमुख राजदेव यादव, प्रिंस अग्रवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
