डिफेंस वॉरियर्स ने जीता मैच, जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने दी बधाई

गाजीपुर। नेहरू स्टेडियम गोराबाजार में डिफेंस पब्लिक स्कूल लीग के मैच लगातार चल रहे हैं । 10 और 11 को कई बड़े रोमांचक मैच हुए। नजदीक हार व जीत से दर्शक दीर्घा में लगातार कोतहुल बना रहा ।मंगलवार को प्रमुख रूप से डिफेंस वॉरियर का बहुत ही रोमांचक मैच ए वी रॉयल से हुआ कांटे की टक्कर में डिफेंस वॉरियर्स ने जीत दर्ज कर‌ लिया। दूसरा मैच ए वी रॉयल्स और सिटी अवेंजर्स से हुआ जिसमें सिटी अवेंजर्स ने 16 रनों से जीत दर्ज की। महंगे और शानदार खिलाड़ियों से भारी टीम ए वी रॉयल्स ने डिफेंस वैरियर को एक रन से हरा दिया।


बहुत रोमांचक आयोजन चल रहा है। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रतीक त्रिपाठी डिफेंस वॉरियर से जीता।सागर को भी मैन ऑफ द मैच और अविनाश गोरखपुर ने भी मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अपने नाम किया। ग्राउंड पर उच्च तकनीक से बड़ी-बड़ी एलसीडी पर मैच का रिप्ले देखकर ऐसा महसूस हो रहा है कि एकाना स्टेडियम में कोई मैच चल रहा हो। उच्च कोटि के कैमरे से सोशल मीडिया पर लाइव प्रसारण भी चल रहा है ।जिस पर आउट होने पर रिप्ले देखकर के अंपायर फैसला दे रहे हैं।


आज के आयोजन की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह रही। उन्होंने कहा कि इस तरह के मैच का गाजीपुर में होना अपने आप में गर्व की बात है।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  युवाओं की प्रतिभा को निखारने के लिए खेल को एक सशक्त माध्यम मानते हैं। उन्होंने डीपीसीएल लीग के आयोजक अनस जमाल को इतना भव्य कार्यक्रम कराने के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी।आयोजन के विशिष्ट अतिथि सदर ब्लॉक प्रमुख राजदेव यादव रहे। आज के आयोजन में मुख्य रूप से राजन प्रजापति, गुड्डू केशरी, जिला अध्यक्ष व्यापार मंडल प्रिंस अग्रवाल, आमीर जमाल के साथ ही समस्त कमेटी के लोग मौजूद रहे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.