16 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयुष्मान कार्ड मरीजों का इलाज हुआ शुरू

जिलाधिकारी के निर्देशन में जिले के सभी 16 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयुष्मान कार्ड धारक मरीजों का इलाज होना शुरू हुआ

जिले में 70 वर्ष उपर के लोगों का 36315 आयुष्मान कार्ड बना स्टेट रैंकिंग में एक 11 वें स्थान पर

गाजीपुर। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत जनपद में जिला अस्पताल महिला चिकित्सालय सहित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयुष्मान गोल्डन कार्ड से फ्री में इलाज होने लगा है। मौजूदा समय में जनपद में 19 सरकारी चिकित्सालयों सहित 16 निजी अस्पताल आयुष्मान भारत योजना से संबद्ध हैं। जनपद में इस योजना से 223148 परिवारो का 852919 आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाकर जनपद स्टेट रैंकिंग में 14 में स्थान पर है। तथा आयुष्मान वय वंदना के अंतर्गत 70 वर्ष से ऊपर के 36315 लोगों का आयुष्मान कार्ड बना कर जनपद स्टेट रैंकिंग में 11 वें पायदान पर है। अब तक इस योजना के अंतर्गत जनपद के 79658 लोग आयुष्मान कार्ड से अपना इलाज भी करवा चुके हैं।इसमें हृदय रोग, कैंसर रोग, हड्डी रोग,नेत्र तथा प्रसव के लाभार्थी अधिक हैं। इस समय जनपद में कुल 35 चिकित्सालय जिसमें 19 सरकारी चिकित्सालयों सहित 16 निजी अस्पताल आयुष्मान भारत योजना से संबद्ध हैं। शासन द्वारा आयुष्मान योजना की पात्रता हेतु निर्धारित की गई है। जिसमें 2011 की सामाजिक-आर्थिक जनगणना की सूची में शामिल,राशन कार्ड में परिवार के 6 या अधिक सदस्य, अंत्योदय कार्डधारक, 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग, आशा-आंगनबाड़ी कार्यकर्ता। पंजीकृत श्रमिक होना चाहिए।


अब कोई भी व्यक्ति घर बैठे आयुष्मान कार्ड बन सकता है इसके लिए उसे सर्वप्रथम प्ले स्टोर पर आयुष्मान एप डाउनलोड कर लें। आयुष्मान कार्ड बनाना हुआ और भी आसान लिखा आएगा, इस पेज को डाउनलोड कर लें। इसके बाद इसमें मांगी गई जानकारी को चरणबद्ध दर्ज करते जाएं और कार्ड अपलोड कर सकते हैं। इसके अलावा सीएमओ कार्यालय और पंजीकृत अस्पताल में भी बनवा सकते हैं।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.