विजय मिश्र ने नौनिहालों को दो बूंद पल्स पोलियों पिलाकर कार्यक्रम किया शुभारम्भ

गाजीपुर। आदर्श गांव हाथी खाना स्थित नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर रविवार को सघन पल्स पोलियो अभियान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री विजय मिश्र ने मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० सुनील पांडेय एवं अन्य कई चिकित्साधिकारियों के साथ दीप प्रज्वलित कर नौनिहालों को दो बूंद पल्स पोलियों पिलाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

इस अवसर पर श्री मिश्र ने वहाँ उपस्थित सभी बच्चों में फल, बिस्किट, चिप्स आदि का उपहार भेंट किया जिसे पाकर बच्चें बहुत प्रसन्न दिखे।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री मिश्र ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आदरणीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश व प्रदेश के साथ-साथ पूर्वांचल में विशेषकर गाज़ीपुर में स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य हुआ है।

टाटा कैंसर इंस्टिट्यूट एवं शंकर नेत्रालय को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में लाकर एक बड़ी सौगात पूर्वांचल को दी है एवं गाजीपुर में मेडिकल कॉलेज देकर जिले की स्वास्थ्य के क्षेत्र में अति जरूरत को पूरा करने का काम किया। कहा कि पहले गाजीपुर में छोटी-छोटी बीमारियों में भी मरीजों को अन्य जनपदों में जाना पड़ता था। आज गाजीपुर में बड़ी-बड़ी बीमारियों के इलाज के साथ-साथ गाजीपुर में एम.आर.आई. एवं सीटी स्कैन जैसी सुविधा भी उपलब्ध हो रही है जिससे गाजीपुर की जनता को स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़ी सुविधा प्राप्त हो रही है।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० सुनील पांडेय ने मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया और उनके प्रति आभार प्रकट की। इस मौके पर कार्यक्रम में उपस्थित जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ० रवि रंजन, डॉ संजय कुमार, डॉ० मुंशीलाल ACMO, डॉ०प्रभुनाथ DPM, डॉ० रवि प्रकाश WHO, डॉ० प्रदीप विश्वकर्मा, डॉ० प्रवीण उपाध्याय एवं डॉ० ईशानी वर्धन प्रभारी हाथी खाना आदि उपस्थित रहे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.