प्रशांत मिश्रा बने लोजपा (रामविलास) के गाजीपुर जिलाध्यक्ष, फूलवरिया स्थित त्रिलोचन वाटिका में सैकड़ों समर्थकों के साथ ली शपथ
बनारस/गाजीपुर। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने संगठन को मजबूती देने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए प्रशांत मिश्रा को गाजीपुर (उत्तर प्रदेश) का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है। इस अवसर पर बनारस के फूलवरिया स्थित त्रिलोचन वाटिका में आयोजित भव्य कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सैकड़ों समर्थकों की मौजूदगी में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। कार्यक्रम में उत्साह और संगठनात्मक एकजुटता साफ तौर पर देखने को मिली। शपथ ग्रहण समारोह में पार्टी के वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी, कार्यकर्ता और विभिन्न क्षेत्रों से आए समर्थक बड़ी संख्या में शामिल हुए। समारोह को संबोधित करते हुए नवनियुक्त जिलाध्यक्ष प्रशांत मिश्रा ने पार्टी नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसे वे पूरी निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ निभाएंगे। उन्होंने संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने, युवाओं और महिलाओं को अधिक से अधिक जोड़ने तथा आमजन की समस्याओं को प्रमुखता से उठाने का संकल्प दोहराया। कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि प्रशांत मिश्रा का सामाजिक जुड़ाव और संगठनात्मक अनुभव गाजीपुर जिले में पार्टी को नई दिशा देगा। उनके नेतृत्व में पार्टी का जनाधार बढ़ेगा और संगठनात्मक ढांचा और अधिक सुदृढ़ होगा। वक्ताओं ने यह भी कहा कि लोजपा (रामविलास) सामाजिक न्याय, समरसता और विकास के मुद्दों को लेकर आगे बढ़ रही है, जिसमें जिला इकाई की भूमिका बेहद अहम होगी। शपथ ग्रहण के पश्चात समर्थकों ने नारेबाजी और जयघोष के साथ नए जिलाध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम स्थल पर उत्सव जैसा माहौल बना रहा। अंत में संगठन विस्तार, सदस्यता अभियान और आगामी राजनीतिक कार्यक्रमों की रणनीति पर भी विचार-विमर्श किया गया। फूलवरिया स्थित त्रिलोचन वाटिका में आयोजित यह कार्यक्रम लोजपा (रामविलास) के लिए नई ऊर्जा और गाजीपुर की राजनीति में नई सक्रियता का संकेत माना जा रहा है।