


गाज़ीपुर(बहरियाबाद)। जनपद के नवोदित खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर के खेलों में एक बार फिर जिले का मान रखते हुए उत्तर प्रदेश की झोली में दो रजत पदक डाले। अपने इस शानदार प्रदर्शन से इन खिलाड़ियों ने खेल प्रेमियों को एक बार फिर दिल जीता। जनपद, मण्डल तथा प्रदेश का स्वर्णिम सफर तय करते हुए जनपद के चार एथलीट 13 से 17 दिसम्बर तक लखनऊ के गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने गए थे। जिसमें दो खिलाड़ियों ने रजत पदक प्राप्त कर जिले का मान बढ़ाया। लखनऊ के गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित 69 वीं राष्ट्रीय विद्यालयी अंडर सेवेन्टीन जूनियर बालक/बालिका की पांच दिवसीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के तीसरे दिन सोमवार को जिले के दो खिलाड़ियों ने उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए रजत पदक हासिल किया। अंडर सेवेन्टीन जूनियर बालिका वर्ग में टाउन नेशनल इण्टर कालेज सैदपुर की नन्दनी राजभर ने 800 मीटर दौड़ में दूसरे स्थान पर रहते हुए रजत पदक हासिल किया। वहीं अंडर सेवेन्टीन बालक वर्ग में बापू इण्टर कालेज सादात के आदित्य यादव ने 3000 मीटर दौड़ में रजत पदक प्राप्त कर जिले का मान बढ़ाया। खिलाड़ियों की इस सफलता पर जिला विद्यालय निरीक्षक प्रकाश सिंह ने इस सफलता पर खिलाड़ियों सहित टीम मैनेजर/कोच को बधाई देते हुए कहा कि मेरी अपार शुभकामना है कि ये बच्चे भविष्य में विश्व की सबसे बड़ी प्रतियोगिता ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व कर सफलता अर्जित करें और इस देश का मान बढ़ाएं। इनके साथ ही क्रीड़ा सचिव आकाश सिंह, उदयभान सिंह, कमरुद्दीन, शिवकुमार सिंह, रुद्रपाल यादव, अंजनी सिंह, गौरव सिंह, रामपलट यादव, तरुण सिंह, इन्द्रजीत, मनोज यादव, अखिलेश यादव, नेसार अहमद फैज, हिमांशु सिंह, संजीव सिंह, सुर्यप्रकाश राय, अकबर अली, रामआशीष यादव, सुनील कुमार, राजेश यादव, रणजीत चौहान, प्रवीण राय, संजय चौरसिया, आदि दर्जनों व्यायाम शिक्षकों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी।