उत्तर प्रदेश परिवहन निगम गाजीपुर परिसर में स्वास्थ्य जाँच शिविर का हुआ आयोजन

गाज़ीपुर।परियोजना निदेशक, उत्तर प्रदेश एड्स नियंत्रण सोसाइटी, लखनऊ के निर्देश पर 22 दिसम्बर को उत्तर प्रदेश परिवहन निगम, गाजीपुर परिसर में अधिकारियों, कर्मचारियों एवं आम जनमानस के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सामान्य स्वास्थ्य जाँच शिविर का सफल आयोजन किया गया।
इस स्वास्थ्य शिविर का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना, सामान्य रोगों की समय रहते पहचान करना तथा आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श एवं उपचार उपलब्ध कराना था। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों एवं प्रशिक्षित स्वास्थ्यकर्मियों की टीम द्वारा सेवाएँ प्रदान की गईं।
शिविर के दौरान नेत्र जाँच, टीबी, एचआईवी, हेपेटाइटिस, सिफलिस जाँच, रक्तचाप (ब्लड प्रेशर), रक्त शर्करा (शुगर), वजन, बीएमआई, हृदय जाँच एवं सामान्य शारीरिक परीक्षण किए गए। इसके अतिरिक्त जाँच रिपोर्ट के आधार पर मरीजों को आवश्यक दवाइयाँ, चिकित्सकीय परामर्श तथा स्वस्थ जीवनशैली से संबंधित महत्वपूर्ण सुझाव भी प्रदान किए गए।
इस स्वास्थ्य शिविर में उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के अधिकारी, चालक, परिचालक, अन्य कर्मचारी तथा स्थानीय नागरिकों ने बड़ी संख्या में सहभागिता की। कर्मचारियों की व्यस्त दिनचर्या को देखते हुए कार्यस्थल पर आयोजित यह शिविर अत्यंत लाभकारी सिद्ध हुआ, जिससे उन्हें समय की बचत के साथ समुचित स्वास्थ्य सेवाएँ प्राप्त हो सकीं।
चिकित्सकों द्वारा उपस्थित लोगों को संतुलित आहार, नियमित व्यायाम, योग, स्वच्छता, नशामुक्ति, तनाव प्रबंधन के साथ-साथ टीबी एवं एचआईवी जैसी गंभीर बीमारियों से बचाव के विषय में विस्तारपूर्वक जागरूक किया गया। साथ ही मधुमेह, उच्च रक्तचाप एवं हृदय रोग जैसी जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों की रोकथाम पर भी विशेष जानकारी दी गई।
इस अवसर पर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि कर्मचारियों का स्वस्थ रहना संस्था की कार्यक्षमता, उत्पादकता एवं सेवा गुणवत्ता के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने आश्वस्त किया कि भविष्य में भी इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन नियमित रूप से किया जाएगा।
डॉक्टर रविरंजन, जिला क्षयरोग अधिकारी ने कहा कि यह सामान्य स्वास्थ्य जाँच शिविर एक सकारात्मक एवं सराहनीय पहल है, जिससे लोगों को न केवल अपने स्वास्थ्य की स्थिति की जानकारी मिली, बल्कि स्वस्थ एवं सक्रिय जीवनशैली अपनाने की प्रेरणा भी प्राप्त हुई।
डॉ. मिथिलेश कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम समन्वयक, जिला क्षयरोग केन्द्र, गाजीपुर द्वारा टीबी एवं एचआईवी जैसी गंभीर बीमारियों के लक्षण, रोकथाम, समय पर जाँच एवं नियमित उपचार के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी गई। उपस्थित लोगों को जागरूक करते हुए स्वस्थ एवं सुरक्षित जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया गया।
इस स्वास्थ्य शिविर में उत्तर प्रदेश परिवहन निगम, गाजीपुर के अधिकारी, कर्मचारी एवं स्वास्थ्य विभाग से चिकित्सक, आईसीटीसी काउंसलर, एलटी, एसटीआई के कर्मचारी तथा टीबी विभाग से राधेश्याम यादव (टीम लीडर), वेंकटेश्वर प्रसाद शर्मा (एसटीएलएस), नरेन्द्र कुमार राय (टीबीएचवी), तथा टीआई, गाजीपुर की टीम (प्रतिभा, अजय, मेंहदी, शकीला) सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य चिकित्सक एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.