जीवन रक्षक सम्मान समारोह का होगा आयोजन, रक्तवीर होंगे सम्मानित

गाजीपुर में राष्ट्रीय सम्मेलन एवं जीवन रक्षक सम्मान समारोह का होगा आयोजन

गाजीपुर। जीवन रक्षक फाउंडेशन की बैठक रविवार को अभिनय एकेडमी आमघाट में सम्पन्न हुई। बैठक में 1 फरवरी 2026 दिन रविवार को बंधवा स्थित शहनाई पैलेस में जीवन रक्षक फाउंडेशन के द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन एवं जीवन रक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम करने पर चर्चा की गई। इस समारोह में उत्तर प्रदेश के 75 जिलों व देश के 28 राज्यों से रक्तदान के क्षेत्र में कार्य करने वाली संस्थाओं/रक्तदाताओं व संस्था के लगभग 300 रक्तवीरों को सम्मानित किया जायेगा। इस समारोह में अन्य रक्तदाताओं के साथ 11 शतकवीर रक्तदाता, 21 अर्धशतकवीर रक्तदाताओं के साथ 3 प्रमुख सम्मान भी दिये जायेंगे। जिसमें 200 सें अधिक रक्तदान करने वाले एक रक्तदाता को रक्त शिरोमणि सम्मान, जनपद के एक चिकित्सक को चिकित्सा शिरोमणि सम्मान व जनपद के एक समाजसेवी को श्रेष्ठ सेवा शिरोमणि सम्मान से सम्मानित किया जायेगा।


आप को बता दें कि जीवन रक्षक फाउंडेशन 2021 से गाजीपुर में रक्तदान के क्षेत्र में कार्य कर रही है। जिसके द्वारा 2200 से अधिक जरूरतमंदों को रक्त मुहैया कराया जा चुका है। संस्था को अब तक 6 राज्यों में सम्मानित किया जा चुका है। जिसमें जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा व हरियाणा के मुख्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर के द्वारा सम्मानित किया गया है। बैठक में संस्थापक शीर्ष दीप शर्मा ने कहा कि यह समारोह संस्था ही नही बल्कि पूरे गाजीपुर के लिए मील का पत्थर साबित होगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य रक्तदान को बढावा देना तथा अन्य जनपदों व राज्यों में यदि गाजीपुर के व्यक्ति को ब्लड की आवश्यकता हो तो उसकी मदद कराई जा सके। बैठक में एड.उपेन्द्र कुमार भारती, संजीव अरूण कुमार, अनुज राय, मुकेश व रंजीत वर्मा उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता संस्थापक शीर्ष दीप शर्मा ने व संचालन सह-सचिव सुरजीत कुमार ने की।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.