गाजीपुर। जिला खेल कार्यालय एवं जिला प्रशासन के तत्वावधान में आयोजित सासंद खेल महोत्सव का समापन 25 दिसम्बर प्रधानमंत्री के द्वारा सासंद खेल महोत्सव का आनलाईन स्क्रिन के माध्यम से पूरे देश में समापन किया। इस अवसर पर जनपद में डा. संगीता बलवंत बिन्द सांसद राज्य सभा, सांसद खेल महोत्सव के संजोजक राजन प्रजापति, जिला युवा कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार, क्रीड़ा अधिकारी अरविन्द यादव, फुटबाल संघ के ज्वाइन सेकेट्री मो0 मोईन,श्री राकेश, खो-खो संघ के सचिव विपिन बिहारी राय, इन्द्रदेव, फरोग अलवी, योगेन्द्र सिंह, विनोद कुमार जायतवाल, विजय, संगीता यादव, चन्दन यादव

क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी विधान सभा जखनियॉ, चन्द्रकान्त यादव, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी विधान सभा जमानियॉ किशन चन्द, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी विधान सभा जंगीपुर अखिलेश यादव, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी विधान सभा सदर ऑचल सिंह, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी विधान सभा सैदपुर मो0 वकार खॉन एवं समस्त स्टाप उपस्थित रहें। इस प्रतियोगिता के समापन के मुख्य अतिथि सपना सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष के द्वारा किया गया। अन्त में क्रीड़ा अधिकारी अरविन्द यादव द्वारा मुखय अतिथि एवं सभी आगन्तुओ व खिलाड़ियो के प्रति आभार व्यक्त किया। आज खो-खो बालक वर्ग, हॉकी जूनियर/सीनियर बालक वर्ग, कुश्ती बालक/बालिका वर्ग एवं कबड्डी बालिका वर्ग के प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 464 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।

खो-खो खेल में कुल 08 टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसमें सीनियर बालक वर्ग के फाईनल मैंच सदर बनाम सैदपुर के मध्य खेला गया, जिसमें सदर 29-17 अंकों से विजयी रही। जूनियर वर्ग में फाईनल मैंच सदर बनाम जंगीपुर के मध्य खेला गया, जिसमें सदर 08-07 अंकों से विजयी रही। निर्णायक के रुप में खो-खो प्रशिक्षक राधेश्याम सिंह यादव, शिवानी राय, अंशु यादव, दिनेश राय, पिन्टू यादव रहें। कबड्डी खेल में कुल 07 टीमो ने प्रतिभाग किया, जिसमें जूनियर वर्ग के फाईनल मैंच जमानियॉ बनाम सैदपुर के मध्य खेला गया, जिसमें जमानियॉ 27-05 अंकों से विजयी रही।

सबजूनियर वर्ग में सदर बनाम जंगीपुर के मध्य खेला गया, जिसमें जंगीपुर 15-06 अंको से विजयी रही। निर्णायक के रुप में कबड्डी प्रशिक्षिका अंजनी वर्मा, अनिल कुमार, राजेश सिंह यादव, सेराज अहमद, अजय गुप्ता रहें । हॉकी प्रतियोगिता में कुल बालको की टीमो ने प्रतिभाग किया, जूनियर बालक वर्ग के फाईनल मैंच सदर बनाम जंगीपुर के मध्य खेला गया, जिसमें सदर 07-06 अंकों से विजयी रही।

सीनियर बालक वर्ग के फाईनल मैंच सदर बनाम सैदपुर के मध्य खेला गया, जिसमें सदर 19-16 अंकों से सदर विजयी रही। निर्णायक के रुप में हॉकी प्रशिक्षक बृजेश कुमार, करन कुमार, बृजेश यादव, मुनीष अहमद रहें। कुश्ती प्रतियोगिता में कुल बालको व बालिकाओ ने प्रतिभाग किया, विजेता खिलाड़ियो की सूची नीचें अंकित है। निर्णायक के रुप में कुश्ती प्रशिक्षक प्रेमचन्द यादव, जिला कुश्ती संघ के सचिव कमलेश यादव, अजय बिन्द, एस0एन0 यादव रहें।