जिले के खिलाड़ियों का ताइक्वांडो में जलवा
- 3 स्वर्ण, 2 रजत और 9 कास्य पदक जीते
- वाराणसी में आयोजित हुई थी प्रतियोगिता
- कात्यायनी, साक्षी व स्वास्तिक का स्वर्ण पर कब्जा
ग़ाज़ीपुर। वाराणसी में आयोजित अंशु सिंह मेमोरियल पांचवी ताइक्वांडो कप में गाजीपुर के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
संघ के अध्यक्ष अलाउद्दीन अंसारी ने बताया कि सब जूनियर बालिका वर्ग में कात्यायनी सिंह ने अंडर 29 किग्रा में स्वर्ण पदक जीती। जूनियर बालिका वर्ग में साक्षी सिंह ने अंडर 46 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल की।

वही कैडेट बालक वर्ग में स्वास्तिक गुप्ता ने अंडर 45 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक झटका। सब जूनियर बालिका वर्ग में उपान्या व सब जूनियर बालक वर्ग में बजरंगी राय ने अपने अपने भार वर्ग में रजत पदक प्राप्त किए। बालिका वर्ग में अंशिका यादव, अंशिका राय, रितिका गिरी व आयरा गिरी व बालक वर्ग में राजवीर तिवारी, अनूप चौरसिया, ईनेश चंद्र गुप्ता, प्रिंस यादव, सत्यम पासवान, अभी यादव ने अपने अपने भार वर्ग में कांस्य पदक जीते। इस दौरान विजेता के प्रतिभागियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया।

घर वापसी पर विजेता प्रतिभागियों का स्वागत किया गया। इस दौरान जिला गाजीपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन के उपाध्यक्ष आशुतोष सिंह, सचिव विपिन सिंह यादव, टीम कोच पूजा तिवारी सहित खिलाड़ियों के परिजनों ने शुभकामनाएं दी।
