रिश्वत लेते जेई और लाइनमैन गिरफ्तार

गाजीपुर। जिले में एंटी करप्शन टीम ने बिजली विभाग के एक अवर अभियंता (जेई) और एक सहायक लाइनमैन को 8 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई से पूरे विभाग में अफरा तफरी मची हुई है। एंटी करप्शन टीम वाराणसी के निरीक्षक द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार, यह कार्रवाई नारी पचदेवरा निवासी धर्मेंद्र यादव की शिकायत पर की गई। टीम ने मंगलवार को नंदगंज विद्युत पावर हाउस पर तैनात अवर अभियंता और सहायक लाइनमैन को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा लिया। यह गिरफ्तारी क्षेत्र के कुसुम्ही कला से की गई। एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार किए गए अवर अभियंता और सहायक लाइनमैन को नंदगंज थाना पुलिस को सौंप दिया है। टीम ने पुलिस को एफआईआर दर्ज कर उचित कानूनी कार्रवाई करने के लिए लिखित पत्र भी दिया गया है। फिलहाल, एंटी करप्शन टीम की इस कार्रवाई के बाद से पूरे विद्युत विभाग में अफरातफरी मची हुई है।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.