सपा के बैठक में हुई कई मुद्दों पर चर्चा

गाजीपुर। शनिवार को समाजवादी पार्टी के जिला कार्यकारिणी की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष गोपाल यादव की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय डॉ लोहिया -मुलायम सिंह यादव भवन पर आयोजित हुई।
इस बैठक में मतदाता सूची में नये नाम बढ़ाने , संगठन को और मजबूत तथा धारदार बनाने पर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी।
महान समाज सुधारक सावित्री बाई फुले की जयंती पर सभी कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके द्वारा जलायी गयी शिक्षा की ज्योति को निरन्तर प्रज्जवलित करते रहने का संकल्प लिया। बैठक में कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन से भीषण सर्दी को देखते हुए हर प्रमुख चौराहों और सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने की मांग किया। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने सभी कार्यकर्ताओं से सांगठनिक कार्यों में तन-मन-धन से जुटने की अपील किया और कहा सांगठनिक कार्यों में लापरवाही कत्तई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा भाजपा सरकार पूरी तरह से तानाशाही के रास्ते पर चल रही है। जनसमस्याओं से इसका कुछ भी लेना-देना नहीं है। जनसमस्याओं को हल न कर यह सरकार इंसानी जज्बातों से खेल रही है।जनता के हक अधिकार की चिंता न कर पूंजीपतियों और अपनी तिजोरी भरने में लिप्त है यह सरकार।इस सरकार के पास जनता की भलाई और उसकी खुशी के लिए कोई योजना नहीं है वह केवल साम्प्रदायिक कार्ड खेलकर ऐन-केन-प्रकारेण सत्ता में बने रहना चाहती है। जनता इनके खेल को समझ चुकी है, इनके द्वारा किए जा रहे चुनावी कदाचार की भी पोल पट्टी जनता जान चुकी है। यह सरकार लोकतंत्र के साथ घिनौना खेल खेल रही है। आने वाले लोकसभा और विधानसभाओं के चुनाव में इनकी बिदाई तय है।


उन्होंने कफ सिरफ के मामले में योगी सरकार को घेरते हुए कहा इस मामले में वांछित अपराधियों को सरकार संरक्षण दे रही है। लगातार निर्दोष, गरीबों पर बुलडोजर चलाने वाली योगी सरकार माफियाओं को बचाने में जुटी है। इस मामले में योगी जी के बुलडोजर का तेल खत्म हो गया है। इस सरकार का चरित्र दोहरा है गरीबों के साथ नाइंसाफी और पूंजीपतियों और माफियाओं के लिए धर्म दिल है यह सरकार।
इस बैठक में मुख्य रूप से पुर्व विधायक खुर्शीद अहमद, पुर्व जिलाध्यक्ष रामधारी यादव, डॉ नन्हकू सिंह यादव, रमाशंकर राजभर,रविन्द्र प्रताप यादव,खेदन यादव,डॉ सीमा यादव,शौर्या सिंह, रामवचन यादव,अरुण कुमार श्रीवास्तव,विभा पाल, मुन्नीलाल राजभर, तहसीन अहमद, परशुराम बिंद,डॉ समीर सिंह,राजेन्द्र यादव, अवधेश यादव राजू,बिन्दु बाला बिंद,बृजदेव खरवार,पूजा गौतम, बलिराम यादव,राजेश यादव ,शिवशंकर यादव,पप्पू कुशवाहा, कन्हैया यादव, रमेश यादव,आजाद राय, यशपाल यादव,सुवच्चन यादव,प्रभु नाथ राम, गोविंद यादव,लल्लन राय,उज्जवल, महेन्द्र बिंद आदि उपस्थित थे।इस कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री कन्हैया लाल विश्वकर्मा ने किया।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.